सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी शो अनुपमा इन दिनों किसी न किसी वजह से चर्चा में है। बीते दिनों में कई एक्टर्स ने इस शो को छोड़ा। वहीं अब खबर आ रही है कि शो में अनुपमा की गोद ली हुई बेटी राही का किरदार निभा रही, अलीशा परवीन को शो से दो महीने में ही निकाल दिया गया है। इस बात का खुलासा खुद अलीशा ने ही किया है। आपको बता दें शो में शिवम खजूरिया और अलीशा परवीन को शो में नए लीड के रूप में पेश किया गया था। वहीं प्रेम और राही के रूप में उनकी केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आ रही थी। हालांकि, शो के मेकर्स ने एक दम से अलीशा को क्यों निकाला, इसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
अलीशा परवीन ने कही यह बात
अलीशा परवीन ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'यह काफी शॉकिंग और निराशाजनक है। मुझे अब तक यकीन नहीं हो रहा है कि वास्तव में क्या हुआ और मुझे शो से ऐसे क्यों निकाल दिया गया। अनुपमा के सेट पर आज मेरा आखिरी दिन था। यह एक शानदार मौका था और हर कोई शिवम खजुरिया के साथ मेरी केमिस्ट्री को पसंद कर रहा था, लेकिन ऐसा होने वाला है, इसका मुझे कोई अंदाजा नहीं था। मेरी कल एक मीटिंग हुई और फिर मुझे इस फैसले के बारे में बताया गया। इस चीज से मैं पूरी तरह से अनजान थी, लेकिन ऐसा कभी-कभी होता है। मैं अब अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर और ध्यान देती रहूंगी।'
इस वजह से कई सेलेब्स ने छोड़ा अनुपमा
अलीशा ने टीवी शो 'गठबंधन' से अपने करियर की शुरुआत की थी। वहीं वो 'मातृ' और 'तलवार' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। आपको बता दें अलीशा से पहले पारस कलनावत, निधि शाह, सुधांशु पांडे और कई अन्य सेलेब्स ने रुपाली गांगुली के कारण अनुपमा को छोड़ दिया है। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में निधि और पारस ने रूपाली गांगुली पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उनका कहना ता कि रुपाली की वजह से उन्होंने शो छोड़ दिया।
और पढ़ें..