- Home
- Entertianment
- TV
- अंकिता लोखंडे ने दिया पापा की अर्थी को कंधा, पिता को अंतिम दे रोई फूट-फूटकर, PHOTOS
अंकिता लोखंडे ने दिया पापा की अर्थी को कंधा, पिता को अंतिम दे रोई फूट-फूटकर, PHOTOS
- FB
- TW
- Linkdin
अंकिता लोखंडे के पिता शशिकांत लोखंड की अंतिम यात्रा घर से निकाली गई। अंकिता ने पिता की अर्थी को कंधा लेकर उन्हें विदा गई।
पिता के अंतिम संस्कार में अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोई। इस मौके पर उनके पति विक्की जैन ने उन्हें संभाला।
पिता के अंतिम विदाई देते वक्त अंकिता लोखंडे पति विक्की जैन के गले लगकर खूब रोई।
अंकिता लोखंडे पिता के अंतिम संस्कार में मां के साथ नजर आईं।
अंकिता लोखंडे का छोटा भाई पिता के अंतिम संस्कार में नजर आया। वहीं, अंकिता ने पिता की अर्थी पर फूलों का हार चढ़ाया।
पति विक्की जैन और भाई के साथ अंकिता लोखंडे पिता शशिकांत लोखंडे के अंतिम संस्कार में इमोशनल नजर आईं।
शशिकांत लोखंडे के अंतिम संस्कार में पत्नी अंकिता लोखंडे को संभालते दिखे विक्की जैन।
आरती सिंह और सृष्टि रोडे भी अंकिता लोखंडे के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
कुशाल टंडन और राजेश खट्टर भी अंकिता लोखंडे के पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुए।
टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्य भी अंकिता लोखंडे के पिता को अंतिम विदाई देने पहुंची।
ये भी पढ़ें...
Gadar 2 का BOX OFFICE पर जलवा बरकरार, OMG 2 की कमाई में 40% इजाफा
Gadar 2 स्क्रीनिंग: हेमा मालिनी की बेटियों पर सनी-बॉबी ने लुटाया प्यार
KBC 15: 2 लाइफलाइन हटेगी तो 2 की होगी एंट्री, गेम शो में होंगे 7 बदलाव