सार

टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में ऑनस्क्रीन मां-बेटी अंकिता लोखंडे और आशा नेगी के बीच रियल लाइफ में अनबन की खबरें। आशा ने शो के मेकर्स से अंकिता के साथ सीन न करने की मांग भी की थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' में अंकिता लोखंडे और सुशांत सिंह राजपूत की जोड़ी के सभी दीवाने हुआ करते थे। वहीं इस शो में आशा नेगी ने अंकिता और सुशांत की बेटी का किरदार निभाया था। हालांकि, बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि मां-बेटी का किरदार निभाने वाली अंकिता और आशा रियल लाइफ में एक-दूसरे को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं।

आशा ने शो के मेकर्स से करी थी यह मांग

दरअसल शो में दिखाया गया था कि आशा और रित्विक धनजानी एक-दूसरे से प्यार करने लगते हैं। ऐसे में उनकी यह सिजलिंग केमेस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आने लगी थीं। वहीं यह चीज अंकिता को फूटी आंख नहीं सुहा रही थी। ऐसे में अंकिता, आशा को शूटिंग के समय खरी खोटी सुना देती थीं। हालांकि, उस समय आशा ने समझदारी दिखाते हुए शांति से इस मामले को संभाला और अंकिता से दूर रहने का फैसला किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दावा किया जाता है कि आशा नेगी ने 'पवित्र रिश्ता' के क्रिएटिव टीम से मांग की थी कि वो ट्रैक को इस तरह से बनाए कि उनका और अंकिता का सीन एक साथ शूट न हो। वहीं कहा यह भी जाता है कि अंकिता से परेशान होकर आशा नेगी ने शो तक छोड़ दिया था।

इस वजह से डिप्रेशन में चली गई थीं अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे का जन्म 19 दिसंबर 1984 को इंदौर में हुआ था। पढ़ाई पूरी करने के बाद वो मुंबई आ गईं और फिर उन्होंने साल 2009 में टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। इस शो के दौरान ही उनकी सुशांत सिंह राजपूत से दोस्ती हुई और फिर कुछ समय बाद उनका यह रिश्ता प्यार में बदल गया। हालांकि, फिर कुछ साल बाद उनका ब्रेकअप हो गया। इस रिश्ते के टूटने से वो इतनी टूट गईं कि वो डिप्रेशन में चली गईं और फिर कुछ साल बाद उनकी मुलाकात विक्की जैन से हुई। लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने शादी कर ली। शादी के बाद कपल ने 'बिग बॉस' जैसे कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया।

और पढ़ें..

क्यों इस सुपरस्टार से अनुष्का शर्मा को लगाता है डर, खुद बताई थी शॉकिंग वजह