Ankita Lokhande Husband Vicky Jain Hospitalized: अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन हॉस्पिटल में भर्ती हैं। वायरल वीडियो में अंकिता उनकी देखभाल करती दिखीं, फैंस विक्की के लिए स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। 

पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन अब उनपर बड़ी मुसीबत आ पड़ी है। दरअसल विक्की हॉस्पिटल में एडमिट हैं। वहीं सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। विक्की को इस हालत में देखकर उनके फैंस काफी परेशान हो गए हैं और उनकी सेहत जल्द से जल्द ठीक हो जाए इसकी कामना कर रहे हैं।

हॉस्पिटल से सामने आया विक्की जैन का यह वीडियो

समर्थ जुरेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर जैन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो हॉस्पिटल के बिस्तर पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो क्लिप में समर्थ, विक्की से जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं। इस दौरान अंकिता लोखंडे भी विक्की के बिस्तर के पास खड़ी उनकी देखभाल करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में विक्की के हाथ में पट्टी बंधी और ड्रिप लगी हुई है। आपको बता दें समर्थ जुरेल 'बिग बॉस 17' में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के साथ नजर आए थे। इसके बाद, इन तीनों ने 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में भी हिस्सा लिया था। वहीं विक्की और अंकिता के खास दोस्त संदीप सिंह ने खुलासा किया है कि विक्की का रोड एक्सीडेंट हो गया था। इस दौरान उनके हाथ में चोट लग गई और उनके 45 टांके आए हैं।

View post on Instagram

ऐसे में इस पोस्ट को देखने के बाद विक्की के फैंस उनकी सेहत को लेकर काफी परेशान हो गए। जहां एक ने लिखा, 'विक्की को अब क्या हो गया।' वहीं दूसरे ने लिखा, 'भगवान आपको जल्दी से जल्द ठीक कर दे। हम सबकी यही प्रार्थना है।'

ये भी पढ़ें..

'ये तो शाहरुख़ खान जैसा दिख रहा...', बेटे के बर्थडे पर काजोल ने शेयर किया वीडियो तो क्या बोले लोग?

शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुईं ये 5 बॉलीवुड फ़िल्में, सब मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ भी ना कमा पाईं

कब हुई थी विक्की जैन और अंकिता लोखंडे की शादी?

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की बात करें, तो दोनों ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दिसंबर 2021 में शादी कर ली थी। जहां अंकिता लोखंडे एक पॉपुलर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' और' फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' में उनकी एक्टिंग के लिए जाना जाता है। वहीं विक्की जैन एक बिजनेसमैन हैं।