- Home
- Entertainment
- Bollywood
- शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुईं ये 5 बॉलीवुड फ़िल्में, सब मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ भी ना कमा पाईं
शुक्रवार को एक साथ रिलीज हुईं ये 5 बॉलीवुड फ़िल्में, सब मिलकर बॉक्स ऑफिस पर 2 करोड़ भी ना कमा पाईं
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर एक-दो नहीं, बल्कि 5 बॉलीवुड फ़िल्में रिलीज हुई हैं। खास बात यह है कि बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों का इतना बुरा हाल हुआ कि ये मिलकर भी 2 करोड़ रुपए की रकम नहीं कमा पाईं। जानिए इन पांचों फिल्मों और इनके कलेक्शन के बारे में…

जुगनुमा : द फेबल
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 5 लाख रुपए
राम रेड्डी के निर्देशन में बनी इस ड्रामा फिल्म में मनोज बाजपेयी, दीपक डोबरियाल और प्रियंका बोस जैसे कलाकारों ने काम किया है। ऑस्कर अवॉर्ड विजेता गुनीत मोंगा और अनुराग कश्यप ने यह फिल्म पेश की है। पर्सपेक्टिव प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी यह पहली इंडियन फिल्म है, जो 38वें लीड्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीत चुकी है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर पहली बार 16 फ़रवरी 2024 को 74वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में किया गया था। इस फिल्म ने MAMI मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2024 में भी स्पेशल जूरी अवॉर्ड जीता था।
इसे भी पढ़ें : Mirai Day 1 Collection: तेजा सज्जा ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, 'मिराय' ने की 'हनुमान' से दमदार ओपनिंग!
हीर एक्सप्रेस
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 50 लाख रुपए
इस कॉमेडी ड्रामा का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है। फिल्म में दिविता जुनेजा, आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, प्रीति कमानी, मेघना मलिक, जावेद खान अमरोही और राहुल देव जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल निभाए हैं। ट्यूलिप एंटरटेनमेंट, दिविसा एंटरटेनमेंट, मेरी गो राउंड स्टूडियोज और क्रिएटिव स्ट्रोक्स ग्रुप ने मिलकर फिल्म का निर्माण किया है।
लव इन वियतनाम
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 7 लाख रुपए
यह इंडियन-वियतनामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसके डायरेक्टर राहत शाह काज़मी हैं। फिल्म की कहानी 'मैडोना इन ए फर कोट पर' पर आधारित है, जिसमें शांतनु माहेश्वरी, अवनीत कौर और Khả Ngân का लीड रोल है। 2024 में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान फिल्म का ऐलान किया गया था।
मन्नू क्या करेगा
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 51 लाख रुपए
यह रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है, जिसमें व्योम यादव, सांची बिंद्रा, विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारू शंकर की भी अहम् फिल्म भूमिका है। फिल्म का डायरेक्शन संजय त्रिपाठी ने किया है। क्युरियस ऑयज सिनेमा के बैनर तले फिल्म का निर्माण हुआ है।
एक चतुर नार
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई : 50 लाख रुपए
उमेश शुक्ला इस फिल्म के डायरेक्टर हैं। इस ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म में दिव्या खोसला कुमार, नील नितिन मुकेश, छाया कदम, सुशांत सिंह, रजनीश दुग्गल, जाकिर हुसैन, यशपाल शर्मा, राहुल मित्रा जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं। मैरी गो राउंड्स स्टूडियोज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण हुआ है।