दुबई स्थित भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर अनुनय सूद का 32 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके परिवार ने 5 नवंबर को इंस्टाग्राम पर इसकी पुष्टि की, हालांकि मौत का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है।
दुबई स्थित भारतीय ट्रैवल इन्फ्लुएंसर और फोटोग्राफर अनुनय सूद का निधन हो गया। वो महज 32 साल के थे। उनके परिवार ने 5 नवंबर को उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने उनके मौक का कारण स्पष्ट नहीं किया। वहीं इस पोस्ट को देखकर लोग हैरान रह गए हैं और इस दुख की घड़ी में अनुनय के परिवार को मजबूत रहने के लिए कह रहे हैं।
अनुनय सूद के परिवार ने शेयर किया बयान
अनुनय सूद के परिवार ने जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘बेहद दुख के साथ हम अपने प्रिय अनुनय सूद के निधन की खबर शेयर कर रहे हैं। हम इस कठिन समय में आपकी समझ और प्राइवेसी का ध्यान रखने का अनुरोध करते हैं और सभी से अनुरोध करते हैं कि वो निजी संपत्ति के पास इकट्ठा होने से बचें। कृपया उनके परिवार और प्रियजनों को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें। उनकी आत्मा को शांति मिले।’
ये भी पढ़ें..
BB19 Highlights: 'पॉवर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा..', फरहाना की किस बात से गौरव को आया गुस्सा?
KBC में पिता का त्याग और बेटे की ऐसी भक्ति देख चौंके अमिताभ, कह दी ये बात
कौन थे अनुनय सूद?
अनुनय के आखिरी सोशल मीडिया पोस्ट के अनुसार, वो लास वेगास में थे। इस पोस्ट के मुताबिक वो एक लग्जरी ऑटोमोबाइल इवेंट में शामिल हुए थे। घोषणा से ठीक दो दिन पहले शेयर की गई उनकी आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्हें स्पोर्ट्स कारों के साथ पोज देते हुए देखा जा रहा है।
अनुनय सूद भारत के सबसे पॉपुलर ट्रैवल इन्फ्लुएंसर्स में से एक थे, जो अपनी सिनेमाई ट्रैवल रील्स, ड्रोन शॉट्स और हाई-एनर्जी व्लॉग्स के लिए जाने जाते थे। अनुनय के इंस्टाग्राम पर 14 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.8 लाख सब्सक्राइबर्स थे। अनुनय लगातार तीन साल- 2022, 2023 और 2024 से फोर्ब्स इंडिया की "टॉप 100 डिजिटल स्टार्स" की लिस्ट में थे। उन्हें अक्सर अपूर्व मखीजा के साथ, ट्रैवल करते हुए देखा जाता था।
