BB19 Highlights: 'बिग बॉस 19' के कैप्टेंसी टास्क में गौरव खन्ना और फरहाना के बीच तीखी बहस हुई। फरहाना ने गौरव के टीवी स्टारडम पर तंज कसा, जिस पर गौरव ने फिनाले जीतने का दावा किया।

'बिग बॉस 19' में एक बार फिर कैप्टेंसी टास्क हुआ, जिसमें खूब ड्रामा देखने को मिला। इस दौरान गौरव खन्ना और फरहाना के बीच जमकर लड़ाई हुई। 'बिग बॉस 19' के मेकर्स ने जो प्रोमो शेयर किया है, उसमें दिखाया गया है कि सभी घरवालों को गिटार के शेप के एक स्टेज पर जगह बनानी थी। इस दौरान बिग बॉस ऐलान करते हैं कि गिटार का डांस फ्लोर आज घर में कैप्टेंसी के तार छेड़ेगा। इसके बाद घर में खूब हंगामा होता है।

क्या है 'बिग बॉस 19' के प्रोमो में खास?

इस प्रोमो में फरहाना और मृदुल एक-दूसरे को धक्का देने को लेकर झगड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। दूसरी ओर, अभिषेक को टास्क स्टेज से कुणिका सदानंद और नीलम गिरी धक्का दे देती हैं। इसपर भी खूब बवाल होता है। हालांकि, असली झगड़ा तब शुरू होता है, जब फरहाना, गौरव खन्ना पर कमेंट करना शुरू कर देती हैं और कहती हैं, 'जीके का स्टैंडर्ड भी गिर गया है, इसलिए ऐसा बोल रहा है।' आगे प्रोमो में दिखाया जाता है कि शहबाज बदेशाह की वजह से गौरव टास्क से बाहर हो जाते हैं और तान्या और फरहाना दोनों उसका मजाक उड़ाना शुरू कर देती हैं। तान्या गाना गाते हुए कहती हैं, 'जीके क्या करेगा?' इस बात पर गौरव कहते हैं, 'मैं शो में रहूंगा। जीके यही रहेगा और तू भी देखेगी।' जब फरहाना उनसे पूछती हैं, 'कौन हो आप? टीवी के सुपरस्टार के साथ क्या होगा भाई?' इसके जवाब में गौरव कहते हैं, ‘पॉवर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा, हां हूं मैं टीवी का सुपरस्टार, यहां का, फिनाले में खड़े होकर ताली बजाएगी मेरे लिए देखना। तू जानी जाएगी के तू मेरे सीजन में आई थी।’

Scroll to load tweet…

ये भी पढ़ें..

Bigg Boss 19: एलिमिनेशन बिना घर से आउट प्रणित मोरे की इस दिन होगी शो में एंट्री!

Bigg Boss 19: इस हफ्ते होगा डबल एलिमिनेशन शॉकर, जानिए कौन होगा बाहर?

कब और कहां देख सकते हैं 'बिग बॉस 19'

आपको बता दें इस हफ्ते गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, फरहाना भट्ट, नीलम गिरी और अशनूर कौर घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेटेड हैं। ऐसे में देखना खास होगा कि कौन घर से निकलेगा। आप यह शो हर रोज रात 9 बजे जियो हॉटस्टार पर और रात 10.30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।