Sushant Singh Rajput के साथ अपनी दोस्ती और यादें Arjun Bijlani ने इमोशनल होकर साझा कीं। उन्होंने खुलासा किया कि आज भी SSR की ऑरेंज गंजी उनके पास है, दोनों ने कपड़े एक्सचेंज किए थे। इस दोस्ती की कहानी Arjun को आज भी भावुक कर देती ।
Sushant Singh Rajput Bromance: एक्टर और टीवी होस्ट अर्जुन बिजलानी ने एक हालिया बातचीत के दौरान अपने खास दोस्त और दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत को याद किया। उनकी मानें तो दोनों ना सिर्फ कलीग थे, बल्कि वे पड़ोसी भी थे और उनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी। अर्जुन बिजलानी ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि कैसे एक बार दोनों ने अपने कपड़े एक्सचेंज किए थे और आज भी उनके पास SSR की ऑरेंज गंजी है। 'छिछोरे' स्टार के साथ अपने ब्रोमांस की यादें ताजा करते-करते अर्जुन बिजलानी इमोशनल हो गए।
अर्जुन बिजलानी ने बताया कैसे इंसान थे सुशांत सिंह राजपूत?
इन दिनों रियलिटी शो 'राइज ऑर फॉल्स' में नज़र आ रहे अर्जुन बिजलानी ने सिद्धार्थ कनन से बातचीत के दौरान सुशांत को याद करते हुए बताया, "वह गज़ब का कलाकार था। गज़ब का दोस्त था और अपने काम के प्रति बेहद डेडीकेटेड था। अच्छा बंदा था। बहुत प्यारा था। बहुत रोया जब पता चला उसके बारे में। दुर्भाग्य से जो भी हुआ, काश! उसके साथ ऐसा ना होता।"
इसे भी पढ़ें : 'मुझे सुशांत सिंह राजपूत की आत्मा दिखती है', SSR को याद कर इमोशनल हुईं तनुश्री दत्ता

अक्सर एक-दूसरे के घर जाते थे सुशांत और अर्जुन
अर्जुन बिजलानी ने बताया कि पड़ोसी होने के नाते दोनों एक-दूसरे के घर आते-जाते रहते थे। वे कहते हैं, "वह अयान के बर्थडे पर भी आया था। वो जब शिफ्ट हुआ वहां से, उसके बाद भी मिले हम।" बता दें कि अयान अर्जुन बिजलानी के 10 साल के बेटे का का नाम है।
जब सुशांत सिंह राजपूत-अर्जुन बिजलानी ने एक्सचेंज किए कपड़े
अर्जुन ने सुशांत के साथ अपने ब्रोंमांस के बारे में बताते हुए कहा, "एक बार मस्ती चल रही थी। मैंने एक ब्लैक टी-शर्ट पहनी थी और उसने ऑरेंज गंजी पहनी थी। उसे मेरी ब्लैक टी-शर्ट पसंद आ गई। हमने कपड़े एक्सचेंज कर लिए। अब भी मेरे पास उसकी वो ऑरेंज गंजी है।"
सुशांत के निधन से टूट गया था अर्जुन बिजलानी का दिल
जब 14 जून 2020 को अचानक सुशांत सिंह राजपूत के निधन की खबर सामने आई तो उनके करोड़ों चाहने वालों के साथ-साथ अर्जुन बिजलानी का दिल भी टूट गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर सुशांत को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें भेजे गए अंतिम मैसेज भेजा था। अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "उन्हें मेरा अंतिम मैसेज। कुछ तो फील हुआ था यार। एनीवे तूने अब पढ़ लिया होगा यार। हमारी बालकनी याद रहेगी। खुश रह अब। हमेशा बोलता था हिस्ट्री लिखूंगा। मुझे पता है तू अब जहां है, खुश है। तेरी वजह से बहुत कुछ बदलने वाला है। चल ख्याल रख भाई। जैसा कि हमेशा कहता था। तेरे लिए कोई RIP नहीं।"
