Bigg Boss 18 Kashish Kapoor: सलमान खान के शो बिग बॉस 18 की प्रतिभागी रही कशिश कपूर के घर चोरी हो गई है। बताया जा रहा है का घर का नौकर ही चोरी करके फरार हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और नौकर की तलाश जारी है। 

Bigg Boss 18 Kashish Kapoor Latest News: टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) की कंटेस्टेंट्स रही कशिश कपूर (Kashish Kapoor ) से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। मीडिया में चल रही रिपोर्ट्स की मानें तो उनके घर चोरी हो गई है। बताया जा रहा है कि घर के नौकर ने ही चोरी की और फरार हो गया। उनके नौकर पर 4 लाख रुपए चोरी करने का आरोप है। अंबोली पुलिस ने नौकर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है।

मां को भेजने के लिए रखे थे कशिश कपूर ने पैसे

बिग बॉस फेम कशिश कपूर पूर्णिया बिहार की रहने वाली हैं। वे फिलहाल मुंबई में अंधेरी में रहती हैं। कई टीवी शोज में काम करने वाली कशिश को बिग बॉस की प्रतिभागी बन घर-घर में पहचान मिली। इसी बीच कशिश के घर में काम करने वाले नौकर सचिन कुमार चौधरी से उनके घर में चोरी की और करीब 4 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है सचिन, कशिश के घर तकरीबन 5 महीने से काम कर रहा था। वो दोपहर तक काम करके चला जाता था। पुलिस में दर्ज शिकायत से पता चल रहा है कि कशिश ने अपनी अलमारी में करीब 7 लाख रुपए रखे थे, जो वे अपनी मां को भेजने वाली थी। हालांकि, जब उन्होंने अलमारी खोलकर देखी तो करीब 4 लाख रुपए गायब थे। जब उन्होंने घर में पूछताछ की तो नौकर घबरा गया और चल गया। कशिश को शक हुआ और उन्होंने अंबोली पुलिस स्टेशन में केस फाइल करवाया। पुलिस अब छानबीन कर रही और नौकर की तलाश के टीम हर तरफ तलाशी ले रही है।

कशिश कपूर के बारे में

कशिश कपूर 24 साल की हैं। वे एक मिडिल क्लास फैमिली से है। बिहार की रहने वाली कशिश ने सलमान खान के विवादित शो बिग बॉस 18 में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी। कशिश ने बिग बॉस के घर काफी गदर मचाया था। वे रियलिटी शो स्प्लिट्सविला 15 की भी प्रतिभागी रही। इस शो को सनी लियोनी और तनुज विरवानी ने होस्ट किया था। कशिश मिस फैशन आइकॉन का खिताब भी जीत चुकी है।