बिग बॉस 19 में अमाल मलिक ने अपने परिवार के बारे में शॉकिंग खुलासे किए। उन्होंने कहा कि उनके चाचा अनु मलिक की सफलता से परिवार में दूरी आ गई थी। इस खुलासे से सभी हैरान रह गए।
'बिग बॉस 19' में सिंगर अरमान मलिक के बड़े भाई अमाल मलिक ने भी हिस्सा लिया है। बीते एपिसोड में अमाल, जीशान कादरी और बसीर अली के साथ अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए नजर आए। इस दौरान उन्होंने अपने बॉलीवुड संगीतकार परिवार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें शेयर कीं। जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि अमाल मलिक बॉलीवुड के फेमस म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक के भतीजे और डब्बू मलिक के बेटे हैं।
अमाल मलिक का खुलासा
एक समय ऐसा भी था जब अनु मलिक ने इंडस्ट्री में खुद को डब्बू मलिक से कहीं बेहतर स्थापित कर लिया था। उन्होंने बताया कि कैसे इस बदलाव ने उनके परिवार के माहौल को इस हद तक बदल दिया कि डब्बू मलिक के परिवार पर भी इसका इमोशनल असर पड़ा। अमाल मलिक ने 'बिग बॉस 19' में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि फैमिली इवेंट्स में या प्रोफेशनल इवेंट्स के दौरान, अनु मलिक और उनका परिवार हमारे परिवार से बातचीत करने से बचता है। यहां तक कि वो हम लोगों की मौजूदगी को भी स्वीकार नहीं करते हैं। अमाल ने आगे बातचीत में कहा कि अनु मलिक हमेशा से बेहद महत्वाकांक्षी और मेहनती रहे हैं। अमाल ने बहुत सम्मान के साथ, अनु मलिक को एक भूखा शेर बताया। उन्होंने कहा कि वो सुनिश्चित करते थे कि वो जो चाहे हासिल कर सकें। अमाल ने आगे बताया कि उनके पिता और अनु मलिक की एक-दूसरे से बात होती है, लेकिन अगली पीढ़ी और उनके बच्चे एक-दूसरे के संपर्क में नहीं हैं और दूर रहते हैं।
ये भी पढ़ें..
क्या 'बागी 4' तोड़ पाएगी टाइगर श्रॉफ की 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, दो ने की थी 100 Cr से ज्यादा की कमाई
कब और कहां देखें 'बिग बॉस 19'
आपको बता दें 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर 24 अगस्त से हुआ है। इस शो में 16 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया है, जो हैं, अशनूर कौर, जीशान क्वाड्री, तान्या मित्तल, आवेज दरबार, नगमा मिराजकर, नेहल चुडासमा, अभिषेक बजाज, बसीर अली, गौरव खन्ना, नतालिया जानोसजेक, प्रणित मोरे, फरहाना भट, नीलम गिरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद और अमाल मलिक। आप इस शो जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स पर रात 10:30 बजे देख सकते हैं।
