- Home
- Entertainment
- Bollywood
- क्या 'बागी 4' तोड़ पाएगी टाइगर श्रॉफ की 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, दो ने की थी 100 Cr से ज्यादा की कमाई
क्या 'बागी 4' तोड़ पाएगी टाइगर श्रॉफ की 5 फिल्मों का रिकॉर्ड, दो ने की थी 100 Cr से ज्यादा की कमाई
'बागी 4' रिलीज हो गई है। वहीं इस फिल्म ने पहले दिन 12 करोड़ की तगड़ी कमाई की है। ऐसे में देखना खास होगा कि क्या यह फिल्म टाइगर श्रॉफ की सबसे बड़ी हिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी या नहीं।

बागी 3
साल 2020 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'बागी 3' को अहमद खान ने डायरेक्ट किया था। वहीं साजिद नाडियाडवाला ने इसे प्रोड्यूस किया था। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 93.37 करोड़ की कमाई की थी।
वॉर
2019 में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ ऋतिक रोशन और वाणी कपूर लीड रोल में थे। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने 318.01 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इसका बजट 170 करोड़ रुपए था।
बागी 2
साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'बागी 2' में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी लीड रोल में थीं। 59 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 164.38 करोड़ की कमाई की थी। ऐसे में यह टाइगर के करियर की सुपरहिट फिल्मों में से एक बन गई थी।
बागी
2016 में आई टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी के डायरेक्टर शब्बीर खान और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला थे। इसे नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया था। 35 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 76.34 करोड़ की कमाई की थी।
हीरोपंती
साल 2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरोपंती' में टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन लीड रोल में थे। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था। 25 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 52.92 करोड़ की कमाई की थी।