Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के 11वें हफ्ते में 5 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं। फाइनल वोटिंग ट्रेंड्स के अनुसार, एक कंटेस्टेंट को सबसे कम वोट मिले हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि 'वीकेंड का वार' में किसके शो से बाहर होने की सबसे ज्यादा संभावना है।
'बिग बॉस 19' का इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' आने ही वाला है। ऐसे में हम एक बार फिर शो के एक या दो कंटेस्टेंट को घर से बाहर होते हुए देख सकते हैं। शो के 11वें हफ्ते में पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं। वहीं अब फाइनल वोटिंग ट्रेंड्स लगभग सामने आ गए हैं, जिसमें खुलासा हुआ है कि इस हफ्ते शो से किसका पत्ता कटने वाला है।
किसे मिले सबसे कम वोट?
'बिग बॉस 19' के शुरुआती वोटिंग नतीजों के अनुसार, गौरव सबसे ज्यादा वोटों के साथ आगे चल रहे हैं और इस हफ्ते उनके सेफ होने की संभावना है। एक्स पोस्ट्स के अनुसार, गौरव लगभग 30-45% वोटों के साथ आगे चल रहे हैं, उसके बाद अभिषेक बजाज या अशनूर कौर हैं। फरहाना भट्ट लगभग 10-20% वोटों के साथ खतरे में हैं। वोटिंग रिजल्ट बताते हैं कि नीलम गिरी सबसे कम वोटों के साथ सबसे नीचे हैं। आपको बता दें वोटिंग लाइन शुक्रवार, 7 नवंबर को सुबह 10 बजे बंद कर दी गई हैं।
ये भी पढ़ें..
BB19: फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना पर किया ऐसा कमेंट कि दर्शकों ने सलमान खान से कर दी यह बड़ी डिमांड
नहीं रही सुजैन खान-जायद खान की मां जरीन खान, 81 साल की उम्र में हुआ निधन
कौन होगा सकता है 'बिग बॉस 19' के 11वें हफ्ते में बाहर?
'बिग बॉस 19' के 11वें हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में नीलम के एलिमिनेट होने की पूरी संभावना है। शुरुआती कुछ हफ्तों में पूरे घर ने उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन अब लगता है कि उन्हें खेल समझ आ गया है। कई ऑनलाइन पोस्ट्स के मुताबिक, नीलम को इस हफ्ते सबसे कम वोट मिले हैं। हालांकि, ये सिर्फ कयास हैं, इसलिए आगे क्या होता है, ये जानने के लिए हमें वीकेंड का वार का इंतजार करना होगा।
बिग बॉस के मेकर्स ने हाल ही में एक प्रोमो क्लिप शेयर किया था, जिसमें नीलम स्टोररूम का दरवाजा खोलते हुए कहती हैं, 'उसमें कोई है, कोई लेटा हुआ है।' यह सुनकर सभी लोग स्टोर की ओर दौड़ पड़ते हैं। जैसे ही मृदुल अंदर झांकता है, उसे लगता है कि उसे एक जाना-पहचाना चेहरा दिखाई दे गया है। ऐसे में वो खुशी से चिल्लाने लगता है। इस वीडियो को देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि प्रणित मोरे घर में वापस आ गए हैं।
