बिग बॉस 19 का फिनाले होने में 2-3 दिन बाकी हैं, लेकिन घर में अभी भी कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। शो से जुड़ा एक नया प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें फहराना भट्ट और तान्या मित्तल एक-दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं।
सलमान खान के बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले की तैयारियां जोरों पर चल रही है। मेकर्स फिनाले को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते है इसलिए हर छोटी से छोटी बात का ध्यान रख रहे हैं। बता दें कि फिनाले 7 दिसंबर रविवार को होने जा रहा हैं। इसी बीच शो से जुड़ा ताजा प्रोमो वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि फहराना भट्ट और तान्या मित्तल में जमकर तू तू मैं मैं हो रही है। दोनों एक-दूसरे को अपनी औकात दिखाते हुए भिड़ती दिख रही हैं। इस प्रोमो पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं।
बिग बॉस 19 के घर में क्यों भिड़ी फरहाना-तान्या
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो से जुड़ा एक ताजा वीडियो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पर कैप्शन लिखा है- बिग बॉस के घर में हुआ घमासान, जब फरहाना और तान्या ने एक दूसरे पर लगाया इल्जाम। इसमें देख सकते हैं कि तान्या गार्डन एरिया में बैठी है और फरहाना आकर कहती हैं- तान्या तुम मुझे बोलती थी मैं तुम्हें सबसे स्ट्रॉन्गेस्ट मानती हूं पूरे घर में। अगर मेरा कोई कॉम्पिटिटर है तो वो तुम हो फरहाना। क्या हुआ उस ख्याल का। तान्या जवाब देते हुए कहती है- वक्त के साथ चीजें बदल जाती है। फिर फरहाना मजाक उड़ाते हुए कहती है- वक्त के साथ चीजें नहीं तुम्हारे प्लान बदल जाते हैं। कितनी चिन्दी हरकतें करनी पड़ी, किसी का सहारा लेने के लिए, आगे बढ़ने के लिए। मेरे साथ इस तरह का घटिया गेम मत खेलो। तुम्हारा यही था जब तक जिसका यूज कर सकते हो करो। तान्या भड़कते हुए कहती है- मैं तुमसे बात नहीं कर रही हूं। फरहाना फिर भी नहीं रूकती और कहती है- बोलूंगी, तुम इस घर में रहती हो, पड़ोस में नहीं रहती हो, शर्म आनी चाहिए। तान्या कहती है- शर्म तुझे आनी चाहिए, जब मैं तुझसे बात नहीं कर रही तो क्यों आ रही हैं। फरहाना, तान्या को कहती है- दल बदलू। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, बस मुझे तुझे ये बताना था कि तेरी असलियत क्या है। तान्या कहती है- इसलिए तू कभी विनर नहीं बन सकती। प्रोमो काफी पसंद किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 : फिनाले से 3 दिन पहले बड़ा कांड! मालती चाहर को किसने मारी लात कि मच गया बवाल
बिग बॉस 19 फिनाले के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 के फिनाले की बात करें तो शो को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट्स मिल गए हैं। ये हैं- गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, प्रणित मोरे,तान्या मित्तल। हालांकि, खबरों की मानें तो फिनाले वाले दिन इनमें से 3 कंटेस्टेंट आउट होंगे और टॉप 2 के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होगी। फिनाले 7 दिसंबर को रात 9 बजे से जियो हॉटस्टार पर और 10.30 बजे से कलर्स चैनल पर देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 Finale: किसके जीतने के चांस सबसे ज्यादा, वोटिंग ट्रेंड में कौन चल रहा आगे?
