- Home
- Entertainment
- TV
- Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
Bigg Boss 19 Grand Finale OTT पर कहां कितने बजे देखें, कितनी है प्राइज मनी, यहां जानिए सबकुछ
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। रविवार (7 दिसंबर) को 104 दिन से चल रहे इस शो को इसका विजेता मिल जाएगा। जानिए शो के फाइनलिस्ट्स, प्राइज मनी, OTT पर कहां देखें समेत पूरी डिटेल…

Bigg Boss 19 के 5 फाइनलिस्ट कौन-कौन?
'बिग बॉस 19' के 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट में टीवी एक्टर गौरव खन्ना, सिंगर और म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर तान्या मित्तल, स्टैंडअप और रोस्ट कॉमेडियन प्रणीत मोरे और एक्ट्रेस और पीस एक्टिविस्ट फफरहाना भट्ट शामिल हैं।
'बिग बॉस 19' के विजेता को क्या-क्या मिलेगा?
'बिग बॉस 19' का जो भी विजेता बनेगा, उसे 50 लाख रुपए की नगद राशि मिलेगी। साथ ही 'बिग बॉस 19' की क्रिस्टल जड़ी चमचमाती ट्रॉफी भी मिलेगी। अगर गौरव खन्ना इस शो के विजेता बनते हैं तो वे सबसे ज्यादा फायदे में रहेंगे। क्योंकि वे पहले ही एक टास्क के दौरान लगभग 15 लाख रुपए की सिट्रोन एयरक्रॉस X कार जीत चुके हैं। इसके अलावा वे इस शो के सबसे महंगे कंटेस्टेंट भी हैं। उन्हें प्रति हफ्ता 17.5 लाख रुपए का मेहनताना मिल रहा है। इस हिसाब से 15 हफ्ते में वे 2.62 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुके हैं।
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले कब और कितने बजे होगा?
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले 7 दिसंबर को होगा। रात 9 बजे से इसकी लाइव स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी। सलमान खान होस्ट के तौर पर दिखाई देंगे तो वहीं बिग बॉस 19 के मौजूदा और इविक्ट हो चुके कंटेस्टेंट्स जबरदस्त परफॉर्म करते दिखाई देंगे।
Bigg Boss 19 का ग्रैंड फिनाले कहां-कहां देख सकेंगे?
'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले टीवी पर कलर्स चैनल पर देखने को मिलेगा। वहीं OTT के दर्शक इसे जियो हॉटस्टार पर एन्जॉय कर सकेंगे। खास बात यह है कि दोनों ही जगह फिनाले की टाइमिंग एक जैसी यानी रात 9 बजे से ही रहेंगी।
कब शुरू हुआ था 'बिग बॉस' का 19वां सीजन
'बिग बॉस' का 19वां सीजन 24 अगस्त 2025 को शुरू हुआ था। 18 कंटेस्टेंट्स के साथ इसकी शुरुआत हुई थी, जिनमें अमाल मलिक, फरहाना भट्ट, गौरव खन्ना, प्रणीत मोरे, तान्या मित्तल, अशनूर कौर, कुनिका सदानंद, मृदुल तिवारी, अभिशेक बजाज, नीलम गिरी, बसीर अली, नेहल चुडासमा, जीशान कादरी, आवेज़ दरबार, नगमा मिराजकर, नतालिया जानोसज़ेक शामिल हैं। बाद में शहबाज़ बदेशा और मालती चाहर ने इस शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।