सलमान खान का बिग बॉस 19 काफी धमाकेदार होता जा रहा है। दर्शक भी शो के लिए क्रेजी नजर आ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने शो के वीकेंड का वार से जुड़े नए प्रोमो वीडियो शेयर किए हैं। आपको बता दें कि वीकेंड का वार सलमान खान नहीं रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं।

सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में काफी कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे फिनाले पास आ रहा है, वैसे-वैसे घर में सदस्यों की संख्या भी कम होती नजर आ रही हैं। दर्शक भी शो का भरपूर मजा ले रहे हैं। वहीं, मेकर्स भी दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच मेकर्स ने रविवार को होने वाले वीकेंड का वार से जुडे़ कुछ प्रोमो वीडियोज शेयर किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं। इन्हें देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स भी कर रहे हैं। आपको बता दें कि वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि डायरेक्टर रोहित शेट्टी होस्ट कर रहे हैं।

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार प्रोमो में क्या है खास

बिग बॉस 19 के मेकर्स ने वीकेंड का वार से जुड़े कुछ प्रोमो शेयर किए है। एक प्रोमो जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा- रोहित शेट्टी के कहने पर, घरवालों ने एक दूसरे पर की एफआईआर दर्ज। इस पर आपकी क्या राय है। प्रोमो में रोहित शेट्टी कहते है- मैं एफआईआर पढ़ूंगा और आपको बताना है कि आप ये किस पर दर्ज करना चाहते हैं। वो पूछते है- कौन है जो आपको फेक कहता है पर खुद फेक हैं। इस पर तान्या, गौरव का नाम लेती है और कहती हैं- चम्मच, अदरक, भिंडी, प्याज इसके अलावा कोई मुद्दे नहीं उठाए हैं। फिर रोहित पूछते है- कौन करता है मतलब की दोस्ती। इस पर अशनूर, तान्या का नाम लेती हैं। वे कहती हैं- फरहाना से दोस्ती तो की है, लेकिन सिर्फ मतलब के लिए। फिर शहबाज भी तान्या का नाम लेते हुए उनकी धज्जियां उड़ाते हैं। वे कहते हैं- तान्या को ऐसा लगता है कि मैं जो बाहर करके आई हूं वो किसी ने नहीं किया और जो मैं अंदर कर रही वो वैसे भी कोई नहीं कर रहा। शहबाज की बातें सुनकर होस्ट जोरदार ठहाका लगाकर हंसते हैं। इस प्रोमो को देखकर फैन्स जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: एलिमिनेशन में ट्विस्ट, सलमान खान नहीं तो कौन करेगा वीकेंड का वार होस्ट?

View post on Instagram

वीकेंड का वार का नया प्रोमो

बिग बॉस के मेकर्स ने वीकेंड का वार से जुड़ा एक और प्रोमो शेयर किया है। इसे पोस्ट कर कैप्शन लिखा- घरवालों ने दी अपनी राय, आगे किसकी गाड़ी जाएगी और किसका थाम जाएगा सफर। होस्ट रोहित शेट्टी कहते हैं- आपको उन दो सदस्यों के नाम लेने है, जिनके बारे में आपको लगता हैं इसकी गाड़ी तो पहले ही रूक जानी चाहिए थी और जो लगता है आपको कि ये फिनिश लाइन तक जाएगा या जाएगी। इस पर घरवाले बारी-बारी से नाम बताते हैं। इसमें भी कुछ सदस्य तान्या का नाम लेते हैं। वीकेंड का वार में रविवार को एलिमिनेशन भी देखने को मिलेगा। अब कौन बेघर होता है और बचता है ये तो रात के एपिसोड में बता चलेगा। वैसे मीडिया में चल रहा रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार कोई भी एलिमिनेट नहीं होगा।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर से बेघर होने के बाद सबसे पहले क्या होता है कंटेस्टेंट के साथ?