Bigg Boss 19 Latest Episode Update: विवादित शो बिग बॉस 19 के घर में हंगामा, गदर और घमासान मचा हुआ है। अब तो घर के अंदर एक-दूसरे का सामान तक तोड़ना शुरू हो चुका है। वहीं, सोमवार के एपिसोड में जमकर गदर मचा। फरहाना भट्ट और बसीर अली ने खूब हंगामा किया। 

Salman Khan Bigg Boss 19 Latest Episode: बिग बॉस 19 के घर में गदर मचा हुआ है। कुछ कंटेस्टेंट्स तो एक-दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। इन्हीं में दो हैं फरहाना भट्ट और बसीर अली। दोनों में जरा-जरा सी बात पर कहासुनी हो जाती है और झगड़ा बढ़ जाता है। ऐसा ही कुछ सोमवार के एपिसोड में देखने को मिला। फरहाना पहले नीलम गिरि से भिड़ी और फिर उनका झगड़ा बसीर के साथ शुरू होता है।

बसीर अली-फरहाना भट्ट में हुआ जमकर झगड़ा

सोमवार के एपिसोड में देखने को मिला कि बसीर अली किचन में सफाई करते हैं तो फरहाना भट्ट वहां कुछ गंदा करके चली जाती हैं। बसीर कहते है कि ये कचरा उनके बेड पर डाल देता हूं। इसके बाद दोनों के बीच जमकर झगड़ा होता है। दोनों एक-दूसरे का बिस्तर खराब करते हैं। फिर बसीर गुस्से में फरहाना की सारी ज्वेलरी तोड़ देता है। इतना ही नहीं वो फरहाना के बेड से गद्दा और चादर उठाकर लाता है और स्विमिंग पूल में फेंक देता है। फरहाना भी बसीर की सारी दवाई फेंक देती हैं। फिर दोनों में महाभारत होती है। फरहाना बेकाबू हो जाती है और गुस्से में बार-बार बसीर को तकिया फेंकक मारती हैं।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: 'मत दो खाना, नहीं करूंगी वो काम'...क्यों और किसपर भड़की तान्या मित्तल

फरहाना भट्ट-कुनिका सदानंद में तीखी नोकझोंक

बसीर अली के साथ फरहाना भट्ट का विवाद होने के बाद वे कुनिका सदानंद से भिड़ती हैं। दोनों में तीखी नोकझोंक होती है। ये झगड़ा पर्सनल हो जाता है। फरहाना अपना आपा खो बैठती है और कुनिका को काफी अपशब्द कहती हैं। इतना ही नहीं फहराना, नीलम गिरि से भी भिड़ती और उन्हें दो कौड़ी की लड़की कहती हैं। फरहाना की हरकतों पर घरवाले उनके खिलाफ हो जाते हैं।

ये भी पढ़ें... KBC 17: बनठन कर खेलने आए इंदौर के आदित्य जोशी, इस सवाल पर अटके-इसलिए छोड़ा गेम

बिग बॉस ने सभी मेंबर्स को असेम्बली रूम में बुलाया

बिग बॉस 19 के घर में चल रहे हंगामे के बीच बिग बॉस सभी को असेम्बली रूम में बुलाते हैं। कुनिका सदानंद को पोडियम पर खड़ा रहने के लिए कहते हैं। फिर घरवालों से पूछा जाता है कि इम्यूनिटी का हक कुनिका को मिलना चाहिए या नहीं। इस पर सभी मना कर देते हैं। हालांकि, तान्या, नीलम और मृदुल कहते हैं कि मिलना चाहिए। इसके बाद सभी घरवाले कहते हैं कि सबने अपना काम किया है लेकिन कैप्टन पीछे हट गया। वापसी बहस के बाद अशनूर को इम्यूनिटी दी जाती है क्योंकि वो कैप्टेंसी की दावेदार थीं। इसके बाद बसीर भड़क जाते हैं, क्योंकि किसी ने उन्हें इम्यूनिटी के लिए नहीं चुना।