Bigg Boss 19 Voting Trend: 'बिग बॉस 19' के वोटिंग ट्रेंड में प्रणित मोरे और गौरव खन्ना सबसे आगे हैं। कुनिका, शहबाज और मालती बॉटम 3 में हैं, जिसमें कुनिका सबसे नीचे हैं। हालांकि, खबर है कि इस हफ्ते कोई एलिमिनेशन न होने की भी खबरें हैं।
'बिग बॉस 19' में पिछले हफ्ते डबल नॉमिनेशन हुए थे, जिससे सभी चौंक गए थे। वहीं अब सभी दर्शक जानना चाह रहे हैं कि इस हफ्ते शो से बाहर कौन होगा। हालांकि, ऐसी खबरें हैं कि इस वीकेंड कोई एलिमिनेशन नहीं होगा। ऐसे में आइए जानते हैं किसे मिले सबसे ज्यादा वोट और कौन है इस रेस में सबसे पीछे।
कौन है बिग बॉस 19 वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे?
कुछ नेटिजन्स के अनुसार, प्रणित मोरे वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे हैं, जबकि गौरव खन्ना कथित तौर पर दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। पिछले नॉमिनेशन के दौरान वो वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे थे। वोटिंग ट्रेंड के अनुसार, कुनिका, शहबाज और मालती बॉटम थ्री में हैं। हालांकि, शहबाज इस हफ़्ते घर से बेघर नहीं होंगे क्योंकि वो घर के कैप्टन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस वीकेंड का वार में भी कैप्टन के पास किसी एक को बचाने का मौका होगा। अगर ऐसा होता है, तो उम्मीद है कि शहबाज अपने दोस्त अमाल मलिक को नॉमिनेशन से बचा लेंगे। वहीं कुछ दर्शकों का मानना है कि गौरव खन्ना वोटिंग ट्रेंड में सबसे आगे हैं, जबकि प्रणित दूसरे स्थान पर हैं। ट्रेंड चाहे जो भी हो, एक बात पर सभी सहमत हैं कि कुनिका सबसे नीचे हैं।
ये भी पढ़ें..
'लगभग मर ही गया था..' विवेक ओबेरॉय ने शेयर किया शूटिंग के दौरान का डरावना किस्सा
Dharmendra Health Update: अब कैसी है धर्मेंद्र की हालत, घर से पहली बार आई खबर!
कौन होगा इस वीकेंड का वार का होस्ट?
आपको बता दें इस वीकेंड का वार को सलमान खान होस्ट नहीं करेंगे। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि वो अपने द-बंग: द टूर रिलोडेड में बिजी हैं। ऐसे में इस वीकेंड का वार को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। इस दौरान वो गौरव और अमाल समेत कई सेलेब्स को खरी खोटी सुनाएंगे। इस सीजन में कई पॉपुलर सेलेब्स ने हिस्सा लिया है, जैसे गौरव खन्ना, अमाल मलिक, अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, फरहाना भट्ट, शहबाज बदेशा, मालती चाहर और नीलम गिरी शामिल हैं। हालांकि, कई बार दर्शकों ने मेकर्स और सलमान खान के बायस्ड होने के लिए आलोचना भी की है। यह शो रात 9 बजे जियो सिनेमा पर और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रसारित होता है।
