बिग बॉस 19 में रविवार को होने वाला वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। शो में कुछ गेस्ट आएंगे, जो कंटेस्टेंट्स के मजे तो लेंगे ही साथ ही शो को मजेदार भी बनाएंगे। कुछ प्रोमोज भी सामने आए है, जिसे देखने के बाद फैन्स शो को लेकर क्रेजी दिख रहे हैं।
सलमान खान का विवादित शो बिग बॉस 19 शुरुआत से ही काफी हंगामेदार नजर आ रहा है। शो को शुरू हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और इस बीच घर के अंदर कुछ प्रतिभागियों ने तो भयानक गदर मचाया तो कुछ बहुत ही सुस्त नजर आए। वहीं, शनिवार को हुए वीकेंड का वार में कुछ कंटेस्टेंट्स होस्ट सलमान खान के गुस्से का शिकार हुए। फरहाना भट्ट और नेहल चुडासमा की सलमान ने नेशनल टीवी पर जबरदस्त खिंचाई की। इसी बीच रविवार को होने वाले वीकेंड का वार के कुछ प्रोमोज सामने आए हैं, जिसकी वजह से दर्शकों में हलचल मच गई है।
बिग बॉस 19 में कौन है सबसे जहरीला?
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के एक प्रोमो में देखा जा सकता है कि सलमान खान कंटेस्टेंट्स के साथ एनिमल गेम खेलते नजर आ रहे हैं। वे गौरव खन्ना से पूछते हैं कि आपके हिसाब से घर में कौन रंग बदल रहा है। गौरव कहते हैं- नेहल पहले दिन से ही नेरेटिव बनाने में आगे रही हैं, लेकिन जब हम सब मिलते हैं तो बड़ी स्वीट हो जाती है। फिर सलमान पूछते हैं सांप कौन हैं। तान्या मित्तल कहती है- फरहाना है, लड़की होकर किसी लड़की को ये बोलती है कि तेरी इतनी औकात नहीं है, इसका मतलब है आप सबसे गंदा जहर फैला रहे हो। अमाल मलिक से सलमान ने पूछा इस घर में पिग कौन है। वो हंसते हुए कहते हैं- बजाज। अभिषेक जवाब देते हैं- गंद खाता है ना तो गंद खाकर जाएगा।
ये भी पढ़ें... BB 19 Weekend Ka Vaar: मुनव्वर फारूकी ने किसकी उड़ाई खिल्ली, शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
कुनिका सदानंद ने किसको कहा- ओवरस्मार्ट ना बने
बिग बॉस 19 के वीकेंड का वार के एक प्रोमो और सामने आया है। इसमें देख सकते हैं सलमान खान के साथ मुनव्वर फारूकी, साहिबा बाली और आदित्य कुलश्रेष्ठ उर्फ कुल्लू कंटेस्टेंट्स की रोस्टिंग करते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में देख सकते हैं कि साहिबा कहती है कि बाहर एक हैशटैग चल रहा है 'बहाना' ये सुनकर बसीर अली और फरहाना भट्ट मुस्करा देते हैं। फिर साहिबा कहती है हमारा भी एक हैशटैग है सल्लू, तो मुनव्वर तुरंत जवाब देते हैं- फिर तुम्हारी भी शादी नहीं होगी। कुल्लू, तान्या से कहते हैं- मैं आपके ही स्टेट मप्र से आता हूं। वहां अभी जवान लड़के कह रहे हैं नौकरी-वौकरी छोड़ो, इनके बॉडीगार्ड बनने का एग्जाम कब है ये पता करो। ये सुन तान्या हंसने लगती हैं। मुनव्वर, तान्या और कुनिका को भी रोस्ट करते नजर आए। वो कहते हैं- कुनिका जी और तान्या का रिश्ता एक सप्ताह मां और बेटी का था और एक हफ्ता सास और बहू का। इसपर कुल्लू जवाब देते हैं- हां दोनों में प्रतियोगिता चल रही है कि कौन ज्यादा सीरियस होकर बोर कर सकता है। उनकी बात पर कुनिका जवाब देती हैं- वो ऑडियंस को डिसाइड करने दीजिए, आप ज्यादा ओवर स्मार्ट मत बनिए। उनकी बातें सुन कुल्लू बोले- अब पता चला कि इन्हें सास क्यों कहा जाता है। इतने में प्रणित मोरे, कुल्लू से कहते- मजा आया कुल्लू अभी, तो मुनव्वर जवाब देते हैं- तू कुछ बोल अभी प्रणित, भाई ने एक ही रील देखी है और सभी हंस पड़ते हैं।
