बिग बॉस 19 में शनिवार को हुए वीकेंड का वार में सलमान खान ने कुछ कंटेंस्टेंट्स की जमकर खिंचाई की। वहीं, शो के आखिरी में कुछ ऐसे सस्पेंस भी छोड़े कि दर्शक रविवार को होने वाले वीकेंड का वार देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। संडे को धमाका होगा। 

टीवी के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 में पूरे वीक कंटेस्टेंट्स घर में धमाल-चौकड़ी मचाते हैं और शनिवार-रविवार को वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान सबकी खबर देते हैं। शनिवार को उन्होंने कुछ प्रतिभागियों की जमकर क्लास लगाई। वहीं, शो के आखिरी में उन्होंने कहा वे रविवार को बताएंगे कि किस कंटेस्टेंट को घर के बेघर किया जा रहा है। ये सुनते ही सभी प्रतिभगियों की दिलों की धड़कन तेज हो गई। इसी बीच शो के कुछ नए प्रोमोज सामने आए हैं।

बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में मुनव्वर फारूकी

बिग बॉस 19 में रविवार को होने वाले वीकेंड का वार का एक प्रोमो सामने आया है। इसमें स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी कंटेस्टेंट्स के जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं। उन्होंने सबसे पहले प्रणित मोरे पर निशाना साधते हुए कहा- मैं आज यहां हूं प्रणित की वजह से। दो दिन पहले बिग बॉस ने इसको रोस्ट का काम दिया था। अगर वो ठीक से कर लेता तो मुझे नहीं बुलाते। ये सुनते ही प्रणित ठहाका लगाकर हंसते हैं। फिर वे अभिषेक से कहते हैं- भाई, मेरे चाचा के पास भी एक स्कूटर है, आवाज बहुत करता है काम कुछ नहीं करता। उन्होंने आगे कहा- तान्या जब बोलती है ना ऐसा लगता है कि ओरा बढ़ गया है और नेहल जब बोलती है तो लगता दौरा पड़ा गया है। ये सुनते ही सलमान अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं और जमकर ठहाका लगाते हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19 की इस कंटेस्टेंट का किन्नरों से क्या है कनेक्शन? जिसका संघर्ष सुन रो दिए सलमान खान!

बिग बॉस 19 में होगा एनिमल टास्क

बिग बॉस 19 शो में कंटेस्टेंट्स के बीच एक एनिमल टास्क भी होगा, जहां घरवाले एक-दूसरे को जानवरों की क्वॉलिटीज के हिसाब से टैग देंगे। गौरव खन्ना ने अभिषेक बजाज को सुअर का टैग दिया। कुनिका सदानंद को शेर का टैग मिला और तान्या-नीलम को शेर का बच्चा बताया गया। वहीं, कुनिका ने तान्या को मगरमच्छ का टैग दिया और फरहाना को सांप-गिरगिट का टैग मिला।

ये भी पढ़ें... BB 19 Weekend Ka Vaar: सलमान ने फरहाना को लिया आड़े हाथों, नेहल और अमाल मलिक को किया अलर्ट

कौन होगा बिग बॉस 19 के घर से बेघर?

बिग बॉस 19 के दूसरे हफ्ते का एविक्शन होने वाला है। सलमान खान रविवार के वीकेंड का वार में आउट होने वाले मेंबर का नाम बताने वाले हैं। हालांकि, खबरों की मानें तो दूसरे वीक भी कोई सदस्य एनिमिनेट नहीं होगा। वहीं, सबको एक सरप्राइज मिलने वाला है। दरअसल, शो में शहनाज गिल के भाई शहबाज बादेशा की वाइल्डकार्ड एंट्री होगी।