बिग बॉस 19 वीकेंड का वार में सलमान ने फरहाना को जमकर फटकार लगाई, वहीं उन्होंने नेहल, अमाल मलिक को भी नसीहत दी, कुणिका अपने बेटे को देखकर इमोशनल, हो गईं।
Bigg Boss 19 Weekend War: 6 सितंबर को 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार एपिसोड में इस बार सलमान की सख्ती देखने को मिली, वहीं इमोशनल अटैचमेंट भी नजर आया। शनिवार को वीकेंड के वार में सलमान खान ने घरवालों के साथ पूरे हफ्ते की रिपोर्ट पर नेहल और फरहाना को आड़े हाथों लिया। होस्ट ने अमाल मलिक को उनकी आलसाी रवैए पर अलर्ट किया। सलमान ने सीधे कहा—"क्या आप यहां बस आराम करने के लिए आए हैं?" इसी के साथ उन्होंने सभी को नेचुरल रहने और टैलेंट दिखाने की नसीहत दी। घर के दूसरे मेंबर भी सलमान की बातों से प्रभावित और सहमत नज़र आए।
सलमान खान ने फरहाना भट्ट को सुनाई खरी खोटी
शनिवार को सलमान खान कंटस्टेंट फरहाना भट्ट के प्रति बेहद सख्त नज़र आए। उन्होंने वो सारे वर्डस को रिपीट करवाया, जो बीते हफ्ते फरहाना ने बाकि लोगों के लिए इस्तेमाल किए। जब भाईजान ने उन्हें लताड़ा और बोले, "शब्दों का सिलेक्शन में सभ्य होना चाहिए, घर में सभी की अपनी इज़्ज़त है।" सलमान ने क्लियर किया कि गंदी भाषा और आपसी टकराव से दर्शकों को भी खराब लगता है, वे निराश हो जाते हैं। होस्ट ने साफ कहा कि आपको दूसरे की लड़ाई में कूदने की क्या जरुरत है। उनको आपस में निपटने दो, आपकी मौजूदगी से हालात और बिगड़ गए। उन्होंने पीस एक्टिविस्ट का काम करने पर लताड़ लगाते हुए कहा कि यहां तो आप पीस पर अटैक करने वाली लगती हैं। पता नहीं आप खुद को क्या समझती हैं। नीलम को आपने दो कौड़ी का बोला, तेरी औकात नहीं मेरे से बात करने की । सलमान ने साफ किया कि ये लगता कि किसी और दुनिया से आई हैं। क्योंकि और कोई तो इनकी औकात के बराबर नहीं है। आपकी नजर में किसकी क्या वैल्यू है। इसी पर सलमान खान ने कहा, दिलाऊं आपको गुस्सा...।
ये भी पढ़ें-
पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर Quratulain Balouch पर अटैक, बाढ प्रभावितों की कर रहीं थी मदद
नेहल और अमाल मलिक को भी दी नसीहत
सलमान खान ने आमने-सामने की बातचीत में नेहल और अमल दोनों को उनकी offensive lines और अभिषेक बजाज पर कमेंट के लिए आइना दिखाया। अभिषेक को अपना फेवर देते हुए सलमान ने कहा, "जिनमें दम है, वे अपने आप चमकते हैं—बाकी तो महज शोर करते हैं।"
