पाकिस्तानी सिंगर क़ुरतुलैन बलूच पर स्कार्दू के देवसाई नेशनल पार्क में भूरे भालू ने हमला कर दिया। वे अब स्वस्थ हैं, हालांकि उन्होंने अपने सभी असाइनमेंट सस्पेंड करे दिए। 

Attack on Pakistani singer Quratulain Balouch: पाकिस्तानी सिंगर और म्यूजिक वीडियो में काम कर चुकी क़ुरतुलैन बलूच 4 सितंबर को स्कार्दू के देवसाई राष्ट्रीय उद्यान में एक बेहद खतरनाक अनुभव हुआ। अपने टेंट में सोते समय उन पर एक जंगली भालू ने हमला कर दिया। यह घटना उस वक्त हुई जब वे बाढ़ प्रभावित बाल्टिस्तान के सुदूर गांवों में Comprehensive Disaster Reaction Relief (सीडीआरएस) के साथ राहत कार्यों में लगी थीं। भालू के अचानक किए इस हमले से वे गंभीर रूप से घायल हुईं। उनकी टीम तत्काल एक्टिव हो गई, तुरंत भालू को भगाने की कोशिश की गई। लंबी कवायद के बाद जब भालू को भगाया गया, तब क़ुरतुलैन को तत्काल नजदीकी मेडिकल राहत केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई। उनकी टीम ने बताया कि शुक्र है कि उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ, और वे अपने घावों से लगातार रिकवर हो रही हैं।

पाकिस्तानी सिंगर क़ुरतुलैन बलूच पर भालू ने किया हमला

उनकी टीम ने बताया कि उन्हें इस समय आराम की जरुरत है, वहीं उन्होंने मीडिया को अलर्ट करते हुए कहा कि सिंगर को प्रायवेसी की बहुत जरूरत है, इस वजह से उनके सभी पब्लिक कार्यक्रम सस्पेंड कर दिए गए हैं। उन्होंने अपने फैंस से कहा है कि उनके लिए ईश्वर से दुआ करें, ताकि वे जल्द स्वस्थ होकर वापस बाढ़ पीड़ितों की मदद कर सकें।

View post on Instagram

क़ुर्रतुलैन बलूच के बारे में

क़ुरतुलैन बलूच एक बेहद पॉप्युलर पाकिस्तानी सिंगर हैं जिन्होंने फवाद खान और माहिरा खान स्टारर ड्रमे ‘हमसफ़र’ के टाइटल ट्रैक ‘वो हमसफ़र था’ से खास पहचान बनाई। उन्होंने बॉलीवुड हिंदी मूवी ‘पिंक’ के लिए भी अपनी आवाज दी है, जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू जैसे दिग्गड कलाकार थे। उनकी आवाज़ की मिठास और दिल को छू लेने वाली पेशकल उन्हें दर्शकों में बेहतरीन पॉप्युलैरिटी दिलाती हैं।

सीडीआरएस के साथ उनका जुड़ाव बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के प्रति उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है। क़ुरतुलैन की एक्टिवनेस और पब्लिक सर्विसवा के प्रति डेडीकेशन तारीफ के काबिल है।