ऑनलाइन कपड़े बेचने वाली Charu Asopa के पास है इतनी दौलत, हर महीने कमाती हैं इतना
Charu Asopa Net Worth: सुष्मिता सेन की एक्स भाभी चारू असोपा का हाल ही में कपड़े बेचते एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से वे चर्चा में है। आइए, जानते हैं चारू की संपत्ति-करियर के बारे में...
- FB
- TW
- Linkdin
)
टीवी एक्ट्रेस और यूट्यूबर चारू असोपा एक बार फिर लाइमलाइट में आ गई हैं। इस बार वे अपने किसी किरदार को लेकर बल्कि हालिया वायरल हुए एक वीडियो की वजह से, जिसमें वे ऑन लाइन कपड़े बेचते नजर आईं थीं।
बता दें कि चारू असोपा ने कई टीवी शोज में काम किया है। वे सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन की एक्स पत्नी के रूप में पहचानी जाती है। बताया जा रहा है कि चारू ने अब मुंबई छोड़कर अपनी बेटी जियाना के साथ बीकानेर जाने का फैसला किया है। इस घोषणा के बाद से ही वे चर्चा में हैं।
चारू असोपा ने हाल ही में अपने यूट्यूब ब्लॉग में बताया था कि मुंबई में हाई कोस्ट पर रहना आसान नहीं है। इसलिए उन्होंने नई शुरुआत करने के लिए अपने होम टाउन जाने का फैसला किया है। उन्होंने बताया था कि मुंबई में वे एक आलीशान अपार्टमेंट में रह रही थी, लेकिन अब वे अपनी फाइनेंशियल कंडीशन को और मजबूत बनाने और बेटी की बेहतर परवरिश करने पर फोकस करना चाहती हैं।
चारू असोपा फिलहाल किसी टीवी शो में काम नहीं कर रही हैं। वे अपना खर्चा चलाने के लिए ऑन लाइन सलवार सूट-साड़ियां बेचने का काम करती हैं। वहीं, उनकी प्रॉपर्टी की बात करें तो YouTubers.me की रिपोर्ट के हिसाब वे करीब 7 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं।
चारू असोपा की कमाई का एक हिस्सा उनके द्वारा टीवी शोज में काम करने से आया है। वे करीब 15 साल तक टीवी पर एक्टिव रही हैं। उन्होंने एक मॉडल के रूप में भी काम किया और ब्रांड एंडोर्समेंट से भी जुड़ी रहीं, जिससे उनकी कमाई में इजाफा हुआ है।
चारू असोपा ने खुद को एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर के रूप में स्थापित किया है। 2019 में अपना YouTube चैनल लॉन्च करने के बाद से वे लगातार ब्लॉग और लाइफस्टाइल कंटेंट अपलोड कर रही हैं, जिससे उन्हें कमाई होती है। रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने जनवरी 2025 में 2.07 लाख कमाए थे।
चारू असोपा ने देवों के देव महादेव, बालवीर, मेरे अंगने में, जीजी मां, ये रिश्ता क्या कहलाता है, दीया और बाती हम, लाडो 2, कौन है, कैसा है ये रिश्ता अंजाना जैसी टीवी शोज में काम किया है।