रियलिटी शो छोरियां चली गांव का ग्रैंड फिनाले शनिवार रात को हुआ। फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने परफॉर्म किया और फिर विनर की घोषणा की गई। ये शो पिछले 60 दिनों से चल रहा था, जिसे रणविजय ने होस्ट किया था। शो में करीब 11 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। 

जी टीवी का रियलिटी शो छोरियां चली गांव 2 महीने पहले शुरू हुआ था। इस शो को मध्य प्रदेश के एक दूर-दराज के गांव में फिल्माया गया है। रणविजय द्वारा होस्ट किए इस शो में करीब 11 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया था। शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री भी हुई थी। सभी कंटेस्टेंट्स ने करीब 60 दिन गांव में रहकर ग्रामीणों के साथ जिंदगी गुजारी और वहां के रहन-सहन को अपनाया। शनिवार को आखिरकार शो का ग्रैंड फिनाले धूमधाम से हुआ। इसमें सभी कंटेस्टेंट्स से परफॉर्म किया और जमकर मस्ती की। आखिरी में शो का विनर घोषित किया गया।

कौन बना छोरियां चली गांव का विनर

छोरियां चली गांव रियलिटी शो की ट्रॉफी टीवी एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी ने जीती। फिनाले में उनका मुकाबला जैकी श्रॉफ की बेटी कृष्णा श्रॉफ से था। कृष्णा रनर अप रही। शनिवार रात को हुए ग्रैंड फिनाले में होस्ट रणविजय ने अनीता को विनर घोषित किया। बता दें कि इस शो में कृष्णा श्रॉफ, ऐश्वर्या खरे, अनीता हसनंदानी, सुमुखी सुरेश, अंजुम फाकीह, रमीत संधू, रेहा सुखेजा, एरिका पैकर्ड, सुरभि मेहरा, समृद्धि मेहरा, डॉली जावेद ने हिस्सा लिया था। मायरा मिश्रा की इसमें वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी। सभी कंटेस्टेंट्स 2 महीने तक गांव में रही। गांव में रहकर उन्होंने वहां के स्ट्रगल को समझा और गांववालों के साथ वक्त बिताया। अपनी जीत पर अनीता ने कहा- 'मैं जब छोरियां चली गांव के लिए तैयार हुई तो मुझे पता था कि ये शो में मेरे कम्फर्ट जोन से बाहर है। मुझे ये नहीं पता था कि मैं कितना ग्रो करूंगी। हालांकि, मैं पहले दिन से ही बोल रही थी कि मुझे ये शो जीतना है। वो मेरे लिए सबसे बड़ा मोटिवेशन था। जीत की ट्रॉफी पकड़कर बहुत खुश हूं। ये सिर्फ मेरी नहीं मेरे परिवार की जीत है।'

ये भी पढ़ें... क्या है श्वेता तिवारी के पहले सीरियल का नाम, किस शो ने बनाया TV क्वीन?

View post on Instagram

कौन है अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी जानीमानी टीवी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने 1998 में टीवी शो इधर-उधर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने कभी सौतन कभी सहेली, कोई अपना सा, काव्यांजलि, कयामत, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, क्या दिल ने कहा, कसम से, एक हजारों में मेरा बहना है, प्यार तूने क्या किया, ये हैं आशिकी, ये है मोहब्बतें, त्रिदेवियां, नागिन 3 सहित कई सीरियलों में काम किया। वे आाखिरी बार सुमन इंदौरी नाम के सीरियल में नजर आईं थी। उन्होंने बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में भी काम किया है।

ये भी पढ़ें... TRP Report: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लगा 440 वोल्ट का झटका, जानें बाकी शोज का कैसा रहा हाल?