क्या है श्वेता तिवारी के पहले सीरियल का नाम, किस शो ने बनाया TV क्वीन?
श्वेता तिवारी 45 साल की हो गईं हैं। उनका जन्म 4 अक्टूबर 1980 को प्रतापगढ़, यूपी में हुआ था। जहां श्वेता एक्टिंग-टीवी शोज के लिए फेमस है, वहीं पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। दोनों शादियां टूटने के बाद अब वे अकेले 2 बच्चों को पाल रही हैं।

श्वेता तिवारी के बारे में
45 साल की श्वेता तिवारी चाहे किसी टीवी सीरियल या फिर फिल्म में नजर आए या ना आए, लेकिन वे लाइमलाइट में हमेशा बनी रहती हैं। श्वेता ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले ही महज 18 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी कर ली थी। 2000 में वे एक बेटी पलक की मां बनी थी।
श्वेता तिवारी के डेब्यू सीरियल का नाम
श्वेता तिवारी ने 2000 में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। उनके पहले टीवी सीरियल का नाम आने वाला पल हैं। इसके बाद लगातार सीरियलों में छोटे-छोटे रोल करती नजर आईं। उन्होंने आबरा का डाबरा, कलीरें, करम, कही किसी रोज जैसे शोज में काम किया।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: कुनिका-अमाल में भयानक लड़ाई, हाथापाई पर उतरे- उछाली एक-दूसरे की इज्जत
श्वेता तिवारी की चमकी किस्मत
2001 में श्वेता तिवारी को एकता कपूर का शो कसौटी जिंदगी की ऑफर हुआ। इस शो में उन्होंने प्रेरणा का किरदार निभाया था। इस शो ने श्वेता को झटके में टीवी की क्वीन बना दिया। ये शो इतना ज्यादा हिट रहा कि उन्हें घर-घर में प्रेरणा के नाम से जाना जाने लगा। ये सीरियल करीब 7 साल चला।
श्वेता तिवारी के टीवी सीरियलों के नाम
श्वेता तिवारी ने क्या हादसा क्या हकीकत , दोस्त, नागिन, जाने क्या बात हुई, परवरिश, एक थी नायिका, बाल वीर, मेरे डैड की दुल्हनिया, मैं हूं अपराजिता जैसे शो में काम किया।
रियलिटी शो में भी नजर आईं श्वेता तिवारी
श्वेता तिवारी नच बलिए 2, झलक दिखला 3, बिग बॉस 4, कॉमेडी सर्कस का नया दौर, झलक दिखला जा 6, खतरों के खिलाड़ी 11 जैसे रियलिटी शोज भी नजर आईं। बता दें कि वे बिग बॉस 4 की विनर भी रही।
श्वेता तिवारी की फिल्में
श्वेता तिवारी ने बॉलीवुड के साथ नेपाली, भोजपुरी, पंजाबी, कन्नड़, मराठी भाषा की फिल्मों में भी काम किया। उन्होंने मदहोशी, आबरा का डाबरा, त्रिनेत्र, हमार सैयां हिन्तुस्तानी, अपनी बोली अपना देश, बिन बुलाए बाराती, मिले ना मिले हम, सिंघम अगेन जैसी फिल्मों में काम किया। वे कुछ वेब सीरीज में भी नजर आईं।
श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ
श्वेता तिवारी ने 1998 में राजा चौधरी से शादी की थी। शादी के 9 साल बाद श्वेता ने पति से तलाक ले लिया। 2012 में दोनों का तलाक फाइनल हुआ था। फिर उन्होंने 2013 में अभिनव कोहली से शादी की। हालांकि, ये शादी भी नहीं चली और दोनों 2019 में अलग हो गए। श्वेता अकेले ही अपने 2 बच्चों को पाल रही हैं।
ये भी पढ़ें... TRP Report: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' को लगा 440 वोल्ट का झटका, जानें बाकी शोज का कैसा रहा हाल?