- Home
- Entertainment
- TV
- Air Hostess से कैसे टीवी एक्ट्रेस बनीं दीपिका कक्कड़, रह चुकीं Bigg Boss 12 की विनर
Air Hostess से कैसे टीवी एक्ट्रेस बनीं दीपिका कक्कड़, रह चुकीं Bigg Boss 12 की विनर
Dipika Kakar Career: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर खबर सामने आई है कि उन्हें सेकंड स्टेज लीवर कैंसर हैं। इसी बीच आपको दीपिका के करियर, टीवी शोज और पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं।

दीपिका कक्कड़ का जन्म पुणे में हुआ था। उन्होंने स्कूल की पढ़ाई यहीं से की। फिर उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने जॉब करने की सोची।
दीपिका कक्कड़ ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लगभग 3 साल तक एयर होस्टेस के रूप में काम किया। कुछ स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उन्होंने अपनी जॉब छोड़ दी और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने आ गईं।
दीपिका कक्कड़ ने 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी से अपने टीवी करियर की शुरुआत की। इसके बाद वह अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजो टीवी शो में काम किया।
दीपिका कक्कड़ को असली पहचान टीवी सीरियल ससुराल सिमर का से मिली। 2011 से 2017 तक वे इस शो का हिस्सा रही। इस शो के जरिए उन्हें घर-घर में सिमर के नाम से पहचान मिली।
दीपिका कक्कड़ ने 2015 में सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा 8 में भाग लिया। 2017 में उन्होंने को-स्टार शोएब इब्राहिम के साथ स्टार प्लस के नच बलिए 8 में भाग लिया। वे एंटरटेनमेंट की रात में भी दिखाई दीं। 2018 में उन्होंने बिग बॉस 12 में हिस्सा लिया और विनर बनी।
दीपिका कक्कड़ ने 2011 में रौनक सैमसन से शादी की लेकिन 2015 में अलग हो गए। उन्होंने ससुराल सिमर का के को-स्टार शोएब इब्राहिम से 22 फरवरी 2018 को शादी की। उन्होंने इस्लाम धर्म अपनाया और अपना नाम बदलकर फैजा रखा। कपल का एक बेटा है रूहान।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

