सार

जीतेन्द्र कुमार , रघुवीर यादव और नीना गुप्ता स्टारर 'पंचायत' पॉपुलर वेब सीरीज है। इसके दो सीजन दर्शकों ने खूब पसंद किए हैं और अब अमेजन प्राइम वीडियो पर इसका तीसरा सीजन भी आ गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कॉमेडी वेब सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है।वैसे तो यह अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजिनल वेब सीरीज है, जिसे प्राइम कस्टमर ही देख सकते हैं। लेकिन अगर आपके पास अमेजन प्राइम का प्राइम सब्सक्रिप्शन नहीं है तो भी आप इस वेब सीरीज को फ्री में देख सकते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में। जानिए आखिर यह कैसे संभव है कि आप 'पंचायत 3' जैसी वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर फ्री में देख सकते हैं।

कुछ ऐसे मोबाइल रिचार्ज जो देते हैं अमेजन प्राइम का फ्री सब्स्किप्शन

दरअसल, कुछ ऐसे रिचार्जेस हैं, जिनके साथ अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। इनमें सबसे पहले बात करते हैं Jio के प्लान्स के बारे में। अगर आप 857 रुपए का जियो प्रीपेड प्लान लेते हैं तो इसके साथ आपको 84 दिन की वैलिडिटी, हर दिन 2 GB हाई स्पीड डेटा (करीब 168 MB), अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर दिन 100 SMS मिलते हैं। साथ ही 84 दिन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो के मोबाइल वर्जन का सब्सक्रिप्शन भी आपको दिया जाता है।

Jio के इन प्लान्स में भी फ्री में अमेजन प्राइम शामिल

इसी तरह अगर आप Jio का 1198 का प्रीपेड प्लान लेते हैं तो 857 रुपए के प्लान वाली सभी चीजों के साथ-साथ आपको डिज्नी + हॉटस्टार मोबाइल, सोनी लिव, ZEE5, लायंसगेट प्ले, डिस्कवरी +, डॉक्यूबे, ईपीआईसी ऑन, सन एनएक्सटी, होइचोई, चौपाल, प्लैनेट मराठी, कांचा का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। जियो का एक अन्य प्रीपेड प्लान 3227 रुपए का है, जिसकी वैलिडिटी 365 दिन की होती है। इसमें एक साल के लिए हर दिन 2 GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS तो मिलते हैं। साथ ही जियो TV, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड के साथ अमेजन प्राइम वीडियो का मोबाइल वर्जन भी आपको पूरे एक साल के लिए मिलता है।

एयरटेल 4 तरह के प्लान में देता है प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन

एयरटेल 4 तरह के प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन देता है। इसका 589 रुपए का फैमिली प्लान है, इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS के साथ प्राइमरी सिम धारक को 75 GB डेटा और ऐड ऑन कनेक्शन वाले को 30 B डेटा मिलता है। साथ ही 6 महीने का अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन, एक साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और Airtel Xstream Play जैसी सुविधाएं भी इस प्लान के तहत दी जाती हैं।

एयरटेल के बाकी तीन प्लान इस प्रकार हैं

एयरटेल का दूसरा प्लान 999 रुपए का है। यह भी फैमिली प्लान है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन 100 SMS के अलावा कस्टमर्स को 6 महीने के लिए अमेजन प्राइम वीडियो और 1 साल के लिए डिज्नी+हॉटस्टार, एयरटेल एक्सट्रीम जैसे OTT सब्सक्रिप्शन फ्री में उपलब्ध कराए जाते हैं। इसी तरह 1199 रुपए वाले प्लान में नेटफ्लिक्स बेसिक भी शामिल हो जाता है और 1499 में भी पहले वाले प्लान्स की तरह बाकी सब OTT प्लेटफॉर्म के साथ नेटफ्लिक्स बेसिक का सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है।

VI भी अपने प्लान में देता है अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन

VI अपने 3199 वाले प्लान में अमेजन प्राइम वीडियो का सब्सक्रिप्शन देता है, जो पूरे एक साथ के लिए होता है। इसके साथ हर दिन 2GB हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और आर दिन 100 SMS भी इस प्लान में मिलते हैं।

और पढ़ें…

IPL ख़त्म, अब लो एंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज़, आ रहीं 7 नई फ़िल्में-वेब सीरीज

शादी के 3 महीने बाद ही टूटा 'Bigg Boss' विनर का रिश्ता? होगा तलाक!