सार

कंगना शर्मा का सीढ़ियों से गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ब्लैक आउटफिट में दिख रहीं कंगना लड़खड़ाकर गिर पड़ीं। देखें वीडियो और लोगों के रिएक्शन।

Kangana Sharma Viral Video. एक्ट्रेस और मॉडल कंगना शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे सीढ़ियां उतरते हुए लड़खड़ाती और फिर गिरती नज़र आ रही हैं। वीडियो उस वक्त का यह, जब कंगना गुरुवार रात मुंबई के बांद्रा इलाके में स्पॉट हुई थीं और पैपराजी के लोगों को पोज दे रही थीं। कंगना ने इस दौरान बेहद रिवीलिंग ब्लैक शॉर्ट आउटफिट पहना हुआ था, जो पहले से ही इंटरनेट यूजर्स के निशाने पर था। ऊपर से उनका गिरना तो ट्रोलर्स को सोने पर सुहागा वाली कहावत का सच साबित होना हुआ।

कंगना शर्मा के गिरने का वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम पर कई हैंडल्स से कंगना शर्मा का वह वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वे गिरती हुई नज़र आ रही हैं। दरअसल, कंगना सीढ़ियों से उतर रह थीं, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे लड़खड़ा गईं। उन्होंने खुद को संभालने की बहुत कोशिश की। लेकिन वे संभल नहीं पाईं और धड़ाम से गिर पड़ीं। कंगना ने हाथ के सहारे से खुद को संभाला और फिर वहीं सीढ़ियों पर बैठ कर अपनी हाई हील को सही करने लगीं। उनकी मदद के लिए वहां मौजूद अन्य महिलाएं भी आईं।

कंगना शर्मा के वीडियो पर कैसे कमेंट आए

एक इंस्टाग्राम पेज पर कंगना का वायरल वीडियो देखकर एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "और कितना गिरेगी।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "इससे ज्यादा और क्या गिरेगी नंगना शर्मा।" एक यूजर ने लिखा, "पापा की परी उड़ने की कोशिश में थी।" एक यूजर ने लिखा, "इसको बोलते हैं गिरी हुई औरत।" एक यूजर का कमेंट है, "गांजा पीकर फुल नशे में धुत है ये औरत।" एक यूजर ने लिखा, "इतनी पी जो रखी है।"

 

View post on Instagram
 

 

बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हैं कंगना शर्मा

इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक़, कंगना शर्मा 31 साल की कंगना शर्मा हरियाणा की रहने वाली हैं। उन्होंने 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' फिल्म में छोटी नाम का किरदार निभाया था। वे 'तू सूरज मैं सांझ पिया जी' जैसे टीवी सीरियल्स में भी नज़र आई हैं।