- Home
- Entertainment
- TV
- दो साल का हुआ कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान, कॉमेडियन ने तस्वीर शेयर कर दिखाई सेलिब्रेशन की झलक
दो साल का हुआ कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान, कॉमेडियन ने तस्वीर शेयर कर दिखाई सेलिब्रेशन की झलक
एंटरटेनमेंट डेस्क. कपिल शर्मा का बेटा त्रिशान 2 साल का हो गया है। बुधवार को कपिल ने बेटे के जन्मदिन का जश्न मनाया और इस सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की हैं, जिनमें कपिल के साथ त्रिशान के अलावा उनकी बेटी अनायरा भी दिखाई दे रही है।

कपिल ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, "हैप्पी बर्थडे त्रिशान। हमारी जिंदगी में खूबसूरत रंग भरने के लिए शुक्रिया। मुझे ये दो अनमोल तोहफे देने के लिए तुम्हारा शुक्रिया गिन्नी।"
कपिल ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से दो में वे त्रिशान को गोद लिए हुए हैं और उन्हें दुलार कर रहे हैं। वहीं, एक तस्वीर में कपिल के दोनों बच्चे त्रिशान और अनायरा एक-दूसरे के साथ पोज दे रहे हैं।
कपिल की तस्वीरों पर कमेंट कर उनके दोस्त और फैन्स शुभकामनाएं दे रहे हैं। कपिल की दोस्त गजल सिंह ने तस्वीरों पर कमेंट करते हुए लिखा है, "जन्मदिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं त्रिशान बेबी। बधाई हो कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ।"
कॉमेडियन भारती सिंह के पति हर्ष लिम्बचिया ने रेड हार्ट की इमोजी शेयर की है। सिंगर सचेत टंडन, कॉमेडियन कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, एक्ट्रेस नीरू बाजवा, अमीषा पटेल और सिंगर मीका सिंह समेत कई सेलेब्स ने कपिल के बेटे के लिए अपना प्यार और आशीर्वाद प्रेषित किया है।
कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में गिन्नी चतरथ से शादी की थी। इसके एक साल बाद 10 दिसंबर 2019 को उनकी बेटी अनायरा और फिर 1 फ़रवरी 2021 को उनके बेटे त्रिशान का जन्म हुआ।
कपिल शर्मा हमेशा की तरह इन दिनों भी अपने कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में व्यस्त हैं। इसके अपकमिंग एपिसोड में 'शार्क टैंक इंडिया 2' के जज अनुपम मित्तल, विनीता सिंह, अमन गुप्ता, अमित जैन और पियूष बंसल गेस्ट के तौर पर नजर आएंगे और इसी वीकेंड अगले एपिसोड में कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, रोनित रॉय और राजपाल यादव को देखा जाएगा।
और पढ़ें…
क्या झूठ बोल रहे 'मेहता साहब'? बकाया ना चुकाने के आरोपों पर 'तारक मेहता...' के मेकर्स ने किया पलटवार
TRP गेम में छिन गई 'अनुपमा' की बादशाहत, जानिए टॉप 10 की लिस्ट में अब कौन-सा शो है नंबर 1
'KGF Chapter 2' के बाद अब इस साउथ फिल्म में विलेन बनेंगे संजय दत्त, चार्ज किए इतने करोड़ रुपए
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।