सार

कश्मीरा शाह 14 बार गर्भपात का दर्द झेल चुकी हैं। सलमान खान की सलाह पर सरोगेसी से मां बनीं। जानें उनकी दर्दभरी कहानी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. कई बार सेलिब्रिटीज के साथ ऐसी घटनाएं घट जाती हैं, जिससे उनकी पूरी जिंदगी बदल जाती है। ऐसा ही कुछ टीवी के मोस्ट पॉपुलर कॉमेडियन कृष्ण अभिषेक (Krushna Abhishek) की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) के साथ। कम ही लोग जानते हैं कि कश्मीरा ने अपनी लाइफ वो दर्द झेला है, जो शायद ही किसी ने ना झेला हो। आपको जानकर हैरानी होगी कि कश्मीरा की 14 बार प्रेग्नेंसी फेल हुई। वे मां बनने को तरसती रही, लेकिन उन्हें हर बार मायूसी ही मिली। इसके बाद सलमान खान ने उन्हें एक ऐसी सलाह दी, जिससे वे जुड़वा बेटों की मां बन गई। आइए, जानते हैं कश्मीरा की उस दर्दभरी कहानी के बारे में...

तीन साल की कश्मीरा शाह ने प्रेग्नेंट होने की कोशिश

कश्मीरा शाह ने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने फैमिली प्लानिंग करने के लिए अपने काम तक से दूरी बना ली थी। तकरीबन तीन साल तक उन्होंने कंसीव करने की कोशिश की, लेकिन हर बार वे फेल हुईं। उन्होंने बताया था कि अगर नैचुरली कंसीव नहीं हो तो बहुत ज्यादा तकलीफ होती है। इसकी वजह से उनकी हेल्थ पर भी बुरा असर पड़ा। उनका वजन बढ़ गया था और उनकी कमर का साइज 24 से 34 हो गया था। उन्होंने बताया था कि उनके लिए ये फेज बहुत दर्दभरा रहा था। इतना ही उन्हें लोगों के ताने तक सुनने को मिले थे। उन्होंने बताया था कि लोग कहने लगे थे कि वे इसलिए प्रेग्नेंट नहीं होना चाहती कि कहीं उनका फिगर ना खराब हो जाए। हालांकि, रियल में ऐसा नहीं था। उन्होंने कई बार कोशिश की, वे फेल भी हुई लेकिन हिम्मत नहीं हारी।

सलमान खान की सलाह काम आई

पत्नी कश्मीरा शाह की प्रेग्नेंसी को लेकर कृष्णा अभिषेक ने बताया था कि वे काफी परेशान थे। फिर उन्होंने सलमान खान से इसका जिक्र किया। सलमान ने उन्हें सरोगेसी की सलाह दी। पहले तो कृष्णा को ये आइडिया थोड़ा अजीब लगा लेकिन सलमान ने उन्हें समझाया और वे आगे बढ़े। कृष्णा-कश्मीरा ने सरोगेसी तकनीक अपनाई और कपल आखिरकार जुड़वा बेटों के पेरेंट्स बने। उन्होंने अपने बेटों के नान रियान और कृशंक रखा है।

कश्मीरा शाह के दूसरे पति है कृष्णा अभिषेक

आपको बता दें कि कश्मीरा शाह ने कृष्णा अभिषेक से पहले फिल्म प्रोड्यूसर ब्रेड लिसरमैन से शादी की थी। हालांकि, ये शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाई और 6 साल में ही कपल ने तलाक ले लिया। तलाक के बाद कश्मीरा ने दोबारा फिल्मों में किस्मत आजमाई। कमबैक करने पर उनकी मुलाकात कृष्णा अभिषेक से हुई। दोनों की पहली मुलाकात जयपुर में हुई थी। वे फिल्म और पप्पू पास हो गया की शूटिंग कर रहे थे। दोनों में जान-पहचान हुई और फिर दोस्ती हो गई। धीरे-धीरे मुलाकातों को दौर बढ़ा और दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

कश्मीरा शाह का करियर

कश्मीरा शाह ने 1997 में आई शाहरुख खान की फिल्म यस बॉस से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने प्यार तो होना ही था, आशिक, मर्डर, हिंदुस्तान की कसम, दुल्हन हम ले जाएंगे, हेरा फेरी, कहीं प्यार ना हो जाए, वेक अप सिड सहित कई फिल्मों में काम किया। फिल्मों के साथ कश्मीरा ने टीवी पर जमकर काम किया। वे बिग बॉस 1 में नजर आईं। इसके अलावा उन्होंने कभी कभी प्यार कभी कभी यार, इस जंगल से मुझे बचाओ, बात हमारी पक्की है, खतरों के खिलाड़ी 4, बिग बॉस 8, सिया के राम, लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट जैसे कई शोज में काम किया।

ये भी पढ़ें…

सालों से गायब है बॉलीवुड के ये 5 STARS, एक का 36 साल से अता पता नहीं

2024 की 8 महाडिजास्टर फिल्में, FLOP देने में NO.1 रहा ये सुपरस्टार