KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 टीवी का एक पॉपुलर एक गेम शो है, लेकिन इसमें होस्ट अमिताभ बच्चन कभी-कभी कुछ इस तरह के हंसी-मजाक करते हैं कि जिसे सुनकर दर्शक ठहाका लगाने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार के एपिसोड में भी देखने को मिला।
Amitabh Bachchan KBC 17: कौन बनेगा करोड़पति 17 की पॉपुलैरिटी घर-घर में देखने को मिल रही है। सोमवार से शुक्रवार दर्शक इस शो को देखने का बेताबी से इंतजार करते हैं। इस शो के जरिए ज्ञान बढ़ाने का मौका तो मिलता ही है, साथ ही होस्ट अमिताभ बच्चन कई मजेदार कहानी-किस्से सुनाकर भी ऑडियंस का मनोरंजन करते हैं। ऐसा ही कुछ बुधवार के एपिसोड में भी देखने को मिला। शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सेगमेंट के दौरान बिग बी ने शॉर्ट हाईट पर जो कुछ भी कहा उसे सुनकर सभी ठहाका लगाने लगे।
अमिताभ बच्चन ने क्यों कहा शॉर्ट हाईट पर कुछ ना बोले
केबीसी 17 के बुधवार के एपिसोड में बिहार के मिथलेश कुमार द्वारा शो क्विट करने के बाद होस्ट अमिताभ बच्चन ने नाना वसंत माने और जिगना के साथ फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेला। जिगना की हाईट कम होने की वजह से बिग बी ने उन्हें खड़े होने के लिए स्टूल दिया ताकि वे गेम खेल सके। स्टूल पर खडे़ होने के बाद जिगना ने कहा कि उनकी हाईट काफी कम है, इसपर बिग बी बोले- 'छोटी हाईट के बारे में कुछ ना बोले। हमें इसके बारे में बहुत अच्छे से पता है। हमारे घर पर एक ऐसा ही मेंबर है, जिसका हम बहुत सम्मान करते हैं।' उन्होंने इशारों-इशारों में पत्नी जया बच्चन के बारे में हिंट दिया, ये सुनकर शो में मौजूद ऑडियंस ठहाका लगाकर हंसी और जोर-जोर से तालियां बजाने लगी।
ये भी पढ़ें... KBC 17: दिहाड़ी मजदूर बना लखपति, इसलिए 25 लाख के सवाल पर छोड़ दिया गेम
केबीसी 17 में मनेगा नेशनल स्पोर्ट्स डे
केबीसी 17 में शुक्रवार का एपिसोड खास होने वाला है। दरअसल, 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे 2025 के मौके पर शो में नेशनल वुमन्स आइस हॉकी टीम आ रही है, जिसने हाल ही में IIHF एशिया कप में ब्रांज मेडल जीतकर इतिहास रचा है। इससे जुड़ा प्रोमो भी सामने आया है, जिसमें वुमन्स टीम लद्दाख के बर्फीले इलाकों में चुनौतियों का सामना करने से लेकर देश का नाम रोशन करने तक, के अपने सफर के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। प्रोमो में बिग बी कहते हैं-"लद्दाख जैसी खूबसूरत जगह में, आइस हॉकी जैसे खेल को आगे बढ़ाने की अपनी चुनौतियां हैं। लेकिन जब महिलाएं ठान लेती हैं, तो उसे हासिल करने के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। आप यहां चैंपियन बनकर आई हैं - यह हम सबके के लिए गर्व की बात है।" आपको बता दें कि केबीसी 17 का प्रीमियर 11 अगस्त को हुआ था। इसे सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनी लिव पर देखा जा सकता है।
