सार
KBC 15 Amitabh Bachchan Warns Contestants. अमिताभ बच्चन का गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 15 काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहा है। इसी बीच बीते केबीसी 15 के बीते एपिसोड में बिग बी ने प्रतिभागियों से घोटालेबाजों से बचने की चेतावनी दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क. कौन बनेगा करोड़पति 15 (Kaun Banega Crorepati 15) का लेटेस्ट एपिसोड होस्ट अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा प्रतियोगियों के नए सेट का परिचय देने और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलने के साथ शुरू किया। उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट भव्या बंसल को केबीसी की हॉट सीट पर बैठने और गेम खेलने का मौका मिला है। भव्या की लाइफ के बारे में बातचीत करने के बाद बिग बी ने खेल शुरू किया और 1000 रुपए के लिए पहले सवाल पूछा। इसी बीच बिग बी ने केबीसी के प्रतिभागियों को घोटालेबाजों और गेम शो में शामिल होने के लिए पैसा मांगने वालों से सावधान रहने की भी चेतावनी दी।
अमिताभ बच्चन ने दी प्रतियोगियों को घोटालों से बचने की चेतावनी दी
भाव्या बसंल 80 हजार रुपए के सवाल का जवाब नहीं दे पाए और उन्होंने गेम छोड़ दिया। इसके बाद केबीसी 15 के होस्ट अमिताभ बच्चन ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड दोबारा खेला और बिहार के मंडल कुमार को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। प्रतियोगी मंडल कुमार ने बताया कि वह केबीसी में क्यों आना चाहते थे। उन्होंने खुलासा किया कि वह बिहार के एक छोटे से गांव चंडी से हैं,जहां लोगों को कई गलतफहमियां हैं जैसे कि प्रतियोगियों को शो में आने के लिए पैसे देने पड़ते हैं और वह लोगों को गलत साबित करना चाहते थे कि शो में आने के लिए केवल नॉलेज की जरूरत है। बिग बी ने उन्हें इस बात के लिए धन्यवाद दिया और लोगों से ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करने का अनुरोध किया। अमिताभ बच्चन ने प्रतियोगियों को गेम शो में शामिल होने के लिए पैसे न देने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा-"हां, बहुत सारी अफवाहें फैलती हैं और कई लोगों को फर्जी कॉल भी आते हैं कि आपको शो में शामिल होने के लिए चुना गया है, लेकिन जो भी दर्शक शो देख रहे हैं, मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ऐसा कुछ भी नहीं है। उन पर विश्वास न करें, आपको परीक्षा देनी होगी और केवल आपका ज्ञान ही आपको शो में ला सकता है।" बता दें कि मंडल कुमार 6.40 लाख रुपए जीतकर घर गए।
किस चैनल पर आता है KBC 15
अमिताभ बच्चन का गेम शो केबीसी 15 सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है। बिग बी इस शो को शुरू से होस्ट कर रहे हैं। बस बीच का एक सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया था।
ये भी पढ़ें..
क्या आप जानते हैं तारक मेहता के जेठालाल की जिंदगी की वो कड़वा सच
जवान-पठान से बॉलीवुड की BOX OFFICE पर लॉटरी,अब इन 6 धांसू मूवीज पर नजर
BOX OFFICE पर डिजास्टर बॉबी देओल, 5 साल रहे गायब, लगाई FLOP की झड़ी