सार

Kaun Banega Crorepati 16. सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो अमिताभ बच्चन ने टीवी के मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति छोड़ने की इच्छा जताई है। इसी बीच आपको उनके द्वारा अब तक ली गई फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

Amitabh Bachchan KBC Fees. टीवी का मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति घर-घर में पसंद किया जाता है। शो का फिलहाल 16वां सीजन चल रहा है, जिसे अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) होस्ट कर रहे हैं। आपको बता दें कि गेम शो का 16वां सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 12 अगस्त को शुरू हुआ था। इस सीजन में अभी तक 150 से ज्यादा एपिसोड प्रसारित किए जा चुके हैं। इसी बीच कई मीडिया रिपोर्ट्स में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बिग बी अब केबीसी छोड़ना चाहते हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि केबीसी के अगले सीजन को बिग बी होस्ट करते नजर नहीं आएंगे। मेकर्स ने नए होस्ट की तलाश भी शुरू कर दी है। इसी बीच आपको अमिताभ बच्चन द्वारा केबीसी होस्ट करने के लिए ली गई फीस के बारे में बताने जा रहे हैं।

कौन बनेगा करोड़पति के लिए Amitabh Bachchan फीस

Amitabh Bachchan ने कौन बनेगा करोड़पति को पहले सीजन से ही होस्ट करना शुरू किया था। गेम शो 2000 में शुरू हुआ था। पहले सीजन को होस्ट करने बिग बी को 25 लाख रुपए फीस मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो दूसरे सीजन में उन्हें कितनी फीस मिली थी इसकी जानकारी अभी तक रिवील नहीं हुई। तीसरा सीजन शाहरुख खान ने होस्ट किया। चौथे सीजन से फिर से बिग बी ने केबीसी की कमान संभाली। हालांकि, चौथे सीजन की भी उनकी फीस की जानकारी सामने नहीं आ पाई। 2011 में आया केबीसी के पांचवें सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने एक एपिसोड के लिए 1 करोड़ रुपए फीस ली थी।

केबीसी के लिए 5 करोड़ पहुंची अमिताभ बच्चन की फीस

2012-13 में केबीसी का छठा और सातवां सीजन आया। इस सीजन के लिए अमिताभ बच्चन ने 1.50 करोड़ रुपए फीस हर एपिसोड के लिए वसूली। खबरों की मानें तो आठवें सीजन के लिए बिग बी ने 2 करोड़ फीस वसूली। वहीं, 9वें सीजन के लिए उनकी फीस बढ़कर 2.6 करोड़ हो गई। 2018 में आए केबीसी के 10वें सीजन को होस्ट करने बिग बी ने एक एपिसोड के लिए 3 करोड़ रुपए फीस ली। 11वें, 12वें और 13वें सीजन के लिए उन्होंने केबीसी के हर एपिसोड के लिए 3.5 करोड़ रुपए फीस ली। 2014 में आए केबीसी के 14वें सीजन के लिए बिग बी ने हर एपिसोड 4 से 5 करोड़ रुपए फीस ली। बताया जाता है कि 15वें और हालिया सीजन यानी 16वें के लिए वे 5 करोड़ रुपए फीस ले रहे हैं। आपको बता दें कि 3 जुलाई 2025 को केबीसी के 25 साल पूरे हो जाएंगे।