KBC 17 Update: अमिताभ बच्चन के गेम शो केबीसी 17 में काफी कुछ देखने और सुनने को मिलता है। मंगलवार को एपिसोड भी काफी मजेदार रहा। दो कंटेस्टेंट्स को हॉट सीट पर बैठने का मौका। पहले कंटेस्टेंट ने 10वें सवाल पर गेम छोड़ा और दूसरा रो ओवर कंटेस्टेंट बना। 

Kaun Banega Crorepati 17 Latest Episode Update: टीवी का मोस्ट फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति 17 का मंगलवार वाला एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग रहा। शो रोल ओवर कंटेस्टेंट मुंबई के एचआर मैनेजर साकेत अग्रवाल के साथ शुरू हुआ। साकेत ने इस दौरान बताया कि उन्हें कविताएं लिखना का काफी शौक है। उन्होंने होस्ट बिग बी को कुछ कविताएं भी सुनाई। वहीं, बिग बी से फिल्म कभी-कभी से जुड़ी नज्म कभी-कभी मेरे दिल में ख्याल आता है.. भी सुनी। इसके बाद गेम शो शुरू हुआ।

केबीसी 17 में बिग बी ने खेला साकेत अग्रवाल के साथ गेम

होस्ट अमिताभ बच्चन ने गेम शुरू किया और साकेत ने 5000 रुपए के लिए पहले सवाल का जवाब दिया। उन्होंने 7वें सवाल तक सभी जवाब बिना लाइफ लाइन यूज किए दिए। 8वें सवाल पर उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन यूज की। सवाल था- जून 2025 में जनसंख्या संबंधी चिंताओं के बीच किस एशियाई देश ने अपनी दो संतान नीति को समाप्त कर दिया? ऑप्शन थे- ए-चीन, बी- दक्षिण कोरिया,सी- वियतनाम, डी-इंडोनेशिया। इसका सही जवाब था ऑप्शन सी। साकेत 10वें सवाल पर पहुंचे, लेकिन काफी सोचने के बाद भी वे जवाब नहीं दे पाए और गेम छोड़ दिया। सवाल था- पहाड़ जैसी भूल, नील का दाग और बोअर युद्ध किसकी आत्मकथा के कुछ अध्यायों के नाम हैं? इसके ऑप्शन थे- ए-महात्मा गांधी, बी, पं. जवाहरलाल नेहरू, सी- सरदार वल्लभभाई पटेल और डी बाबा आम्टे। इसका सही जवाब ऑप्शन ए था। साकेत 3 लाख रुपए जीत पाए।

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: जबरदस्त लड़ाई के बाद फरहाना भट्ट पर आया बसीर अली का दिल, कह दी इतनी बड़ी बात

केबीसी 17 की हॉट सीट पर नया कंटेस्टेंट

होस्ट अमिताभ बच्चन ने साकेत अग्रवाल के गेम छोड़ने के बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेला। इसमें पुणे के अमय विनायक देशपांडे को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला। अमय ने बताया कि वे मैनेजमेंट कंसल्टेंट का काम करते हैं। अमय के साथ बिग बी ने गेम शुरू किया। उन्होंने 10वें सवाल तक गेम खेला और 5 लाख रुपए जीते। शो का टाइम ओवर होने की वजह से वे रोल ओवर कंटेस्टेंट बने। गेम के दौरान अमय ने बताया कि उनकी परवरिश बहुत ही मुश्किल दौर में हुई। उनके पेरेंट ने उन्हें आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद अच्छा पढ़ाया-लिखाया। जब उन्होंने जॉब शुरू की तो पहली सैलरी से अपनी मां को वॉशिंग मशीन लाकर दी थी। उस वक्त अपनी मां के चेहरे पर खुशी देखकर वे बहुत खुश हुए थे। उन्होंने ये भी बताया कि वे केबीसी 17 से जीतना भी पैसा जीतकर जाएंगे, उससे अपना बिजनेस शुरू करेंगे।

अमिताभ बच्चन ने सुनाया अपनी पहली सैलरी की किस्सा

केबीसी 17 के मंगलवार एपिसोड में बिग बी ने खुलासा किया था कि जब उन्हें पहली सैलरी मिली थी तो उन्होंने अपनी माता के लिए साड़ी और पिता के लिए एक घड़ी खरीदी थी। छु्ट्टी लेकर वो घर गए और उन्होंने अपने मां और पिता जी को गिफ्ट दिया। जैसे ही उनके पिता ने डिब्बा खोल तो वो खाली था और उसमें घड़ी नहीं थी। उन्होंने बताया कि वो कलकत्ता में 4-5 लोगों के साथ रहते थे तो वहां के नौकर ने उनकी घड़ी चुरा ली थी। फिर उन्होंने ठान ली थी कि इतनी मेहनत करेंगे कि बाबूजी को एक नहीं कई घड़ियां लाकर देंगे।