सार
Amitabh Bachchan ने KBC में बताया कि उन्होंने पत्नी जया का नंबर मोबाइल में किस नाम से सेव किया है। आपको बता दें कि बिग बी अक्सर गेम शो में खुद से या फिर फैमिली से जुड़े किस्से शेयर करते रहे हैं।
KBC Amitabh Bachchan. अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने मोस्ट पॉपुलर गेम शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर चर्चा में हैं। हाल ही में खबर आई थी कि बिग बी ने कौन बनेगा करोड़पति गेम शो की हेस्टिंग छोड़ने की इच्छा जताई है। कहा जा रहा है वे कि अब अगले सीजन से शो होस्ट नहीं करेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने भी नए होस्ट की तलाश शुरू कर दी है। इसी बीच बिग बी और उनकी पत्नी जया बच्चन से जुड़ा एक मजेदार किस्सा वायरल हो रहा है। दरअसल, केबीसी के 11वें सीजन में बिग बी ये राज खोला था कि उन्होंने पत्नी का नंबर मोबाइल फोन में किस नाम से सेव करके रखा है।
किस नाम से Amitabh Bachchan ने सेव किया है पत्नी का नंबर
अमिताभ बच्चन ने केबीसी के सीजन 11 में बताया था कि उन्होंने पत्नी जया बच्चन का नंबर अपने मोबाइल में JB के नाम से सेव करके रखा है। उन्होंने बताया था कि जया का नंबर छोटे से नाम से ही सेव किया है। आपको बता दें कि बिग बी केबीसी के हर सीजन खुद से और अपने करियर से जुड़ी कई बातें कंटेस्टेंट्स के साथ करते हैं। इतने ही नहीं वे फैमिली से जुड़े कुछ मजेदार किस्से भी बताते हैं। वे अपनी फिल्में और उनकी शूटिंग से जुड़े कई किस्से भी शेयर कर चुके हैं। उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया था कि वे अक्सर अपनी शादी की सालगिरह की डेट भूल जाते हैं और इस वजह से उन्हें पत्नी से कई बार डांट भी पड़ चुकी है।
1973 में हुई थी अमिताभ बच्चन-जया की शादी
अमिताभ बच्चन और जया की शादी 3 जून 1973 में हुई थी। उनकी शादी के पीछे भी मजेदार किस्सा है। दरअसल, बिग बी की फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थी। फिर उनकी फिल्म जंजीर आई, जिसमें उनके साथ जया लीड रोल में थी। दोनों ने तय किया था कि फिल्म हिट हुई तो वे लंदन घूमने जाएंगे। हुआ भी कुछ ऐसा ही। जब ये बात बिग बी के पिता को पता चली तो उन्होंने शर्त रखी कि घूमने जाने से पहले उन्हें शादी करनी पड़ेगी। इसी तरह आनन-फानन में अमिताभ-जया की शादी हुई। आपको बता दें कि कपल ने कई हिट फिल्मों में साथ काम किया है। इनमें जंजीर, अभिमान, चुपके चुपके, मिली, शोले, सिलसिला, कभी खुशी कभी गम जैसी फिल्में शामिल हैं।