- Home
- Entertainment
- TV
- Then and Now PHOTOS: 25 सालों में कितने बदले क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेलेब्स ?
Then and Now PHOTOS: 25 सालों में कितने बदले क्योंकि सास भी कभी बहू थी के सेलेब्स ?
एक दौर का सबसे पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के कलाकारों का 17 साल बाद का ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप हैरान रह जाएंगे। कुछ चेहरे अब भी पहचान में आते हैं, तो कुछ पूरी तरह बदल गए हैं।

स्मृति ईरानी
साल 2000 में ऑन एयर हुआ 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में तुलसी के रोल में स्मृति ईरानी नजर आई थीं। यह शो साल 2008 में ऑफ एयर हुआ था। ऐसे में 17 सालों में स्मृति काफी बदल गई हैं।
अमर उपाध्याय
शो में अमर उपाध्याय ने मिहिर वीरानी का रोल प्ले किया था। इतने सालों में उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान रह गया है। इस शो के बाद वो ज्यादा किसी शो में नजर नहीं आए थे।
रोनित रॉय
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में अमर उपाध्याय के बाद रोनित रॉय ने मिहिर का किरदार निभाया था। इस शो के बाद रोनित रॉय टीवी शोज के साथ-साथ कई फिल्मों में भी नजर आए थे।
प्राची शाह
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में प्राची शाह ने पूजा शाह की भूमिका निभाई थी। इस शो के बाद प्राची का लुक काफी बदल गया है। इस शो के बाद प्राची शाह कई फिल्मों में दिखाई दीं।
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो के बाद उनका लुक काफी बदल गया है। ऐक्ट्रेस पहले से अब ज्यादा खूबसूरत हो गई हैं। करिश्मा तन्ना इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं।
मंदिरा बेदी
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में मंदिरा बेदी ने मंदिरा कपाड़िया की भूमिका निभाई थी। 17 साल बाद उनका लुक काफी बदल गया है। मंदिरा ने एक्टिंग के साथ-साथ क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान बतौर क्रिकेट होस्टिंग में भी काम किया है।
हितेन तेजवानी
हितेन तेजवानी ने शो में कारण वीरानी का रोल निभाया था। हितेन के लुक्स में इतने सालों में कोई अंतर नहीं आया है। इस शो के बाद हितेन तेजवानी बिग बॉस जैसे शोज में नजर आ चुके हैं।
शिल्पा सकलानी
इस शो में शिल्पा सकलानी ने गंगा वीरानी का किरदार निभाया था। इतने सालों में एक्ट्रेस काफी बदल गई हैं। इस समय वो अपने परिवार का पालन पोषण कर रही हैं।
गौरी प्रधान
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में गौरी प्रधान अहम रोल में नजर आई थीं। 17 साल बाद अब वो ऐसी दिखने लगी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

