सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि, क्या आपको पता है कि उनकी वजह से एक टीवी एक्टर का करियर खत्म हो गया था। उसके ऊपर फ्लॉप का टैग लग गया। दरअसल 'शक्तिमान' के रूप में पहचाने जाने वाले एक्टर मुकेश खन्ना ने खुलासा किया था कि अमिताभ बच्चन के 4 शब्दों की वजह से उनका करियर खत्म हुआ। इस बात को सुनकर हर कोई काफी शॉक रह गया था।
क्या है पूरा मामला?
मुकेश खन्ना ने खुलासा करते हुए कहा था, 'अमिताभ बच्चन एक बार अपने दोस्तों के साथ थिएटर में फिल्म देखने गए थे। इस दौरान ब्रेक के समय मेरा एक एड स्क्रीन पर आया। ऐसे में अमिताभ ने इस एड को देखकर कहा कि यह कॉपी करता है। इसके बाद किसी ने यह बात मुझे आकर बताई, तो मुझे बहुत बुरा लगा। मैंने उससे बार-बार पूछा कि तुम सच कह रहे हो न, तो उसने कहा कि हां।
मुकेश खन्ना ऐसे छुपाते थे खुद की पहचान
इसके बाद पता नहीं कैसे यह बात मीडिया में आ गई। वो लोग कहने लगे कि मुकेश खन्ना, अमिताभ बच्चन को कॉपी करता है। इस बात का असर मेरे करियर पर पड़ने लगा। मुझे कोई देखना पसंद नहीं करता था। इसके बाद लगातार मेरी 4 फिल्में एक साथ फ्लॉप हो गईं और फिर मेरा करियर भी नीचे गिरने लगा। इससे मैं काफी परेशान हो गया था। उन दिनों मैं लोकल से ट्रैवल करता था। ऐसे में जब लोग मुझसे कहते थे कि आप मुकेश खन्ना हो, तो मैं उनसे अपनी पहचान छुपाने के लिए कहता था कि मैं मुकेश का भाई हूं।' मुकेश ने आगे कहा कि मैं किसी को कॉपी नहीं करता हूं। मैं जैसा हूं। वैसे ही एक्टिंग करता हूं।'
मुकेश ऐसे हुए टीवी में हिट
मुकेश खन्ना का जन्म 23 जून, 1958 को हुआ था। उन्होंने साल 1981 में आई फिल्म 'रूही' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'कैप्टन बैरी' और 'दर्द-ए-दिल' जैसी फिल्मों में नजर आए। हालांकि, उनकी सारी फिल्में फ्लॉप हो गईं। इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री की तरफ रुख किया। इस बारे में बात करते हुए मुकेश ने कहा था, 'महाभारत में काम करने से पहले मैंने कई फिल्में की थीं, जो फ्लॉप साबित हुईं। इससे मैं बहुत परेशान हो गया था। फिर महाभारत के बाद मेरी लाइफ ने एक नया मोड़ लिया और मुझे खुशी है कि मैंने 'महाभारत' के भीष्म पितामह की भूमिका निभाई। उस समय भीष्म पितामह ने मुझे घर-घर में मशहूर नाम बना दिया था।' इसके बाद मुकेश को 'शक्तिमान' के रूप में भी खूब प्यार मिला। ऐसे मुकेश बॉलीवुड में फ्लॉप हुए, पर टीवी इंडस्ट्री में बड़ा नाम बन गए।
आपको बता दें मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इसके साथ ही उनका यूट्यूब पर भी अपना चैनल है। इसके जरिए वो हर चीज पर अपनी राय रखते हैं।
और पढ़ें..
रतन टाटा की सादगी: अमिताभ से मांगे उधार पैसे? जानिए अनसुनी कहानी