अक्टूबर के आखिरी हफ्ते में OTT पर होगा धमाल, रिलीज हो रहीं ये 6 फिल्में-सीरीज
OTT Release This Week:अक्टूबर का आखिरी हफ्ता ओटीटी दर्शकों के लिए बड़ी और रोमांचक रिलीजों से भरपूर है। इस हफ्ते प्लेटफॉर्म्स पर हॉरर-ड्रामा से लेकर सुपरहीरो थ्रिलर तक कई दिलचस्प कहानियां आपका मनोरंजन करने आ रही हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन हैं वो..

इडली कढ़ाई
तमिल फिल्म 'इडली कढ़ाई' में धनुश लीड रोल में हैं। वहीं इसकी कहानी भी उन्होंने लिखी और निर्देशित की है। इस फिल्म में धनुष के साथ-साथ अरुण विजय, सत्यराज, पी. समुथिरकानी, निथ्या मेनन, शालिनी पांडे, राजकिरण और आर. पार्थिबन भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म 29 अक्टूबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा सकेगी।
M3GAN 2.0
अमेरिकी साइंस फिक्शन एक्शन फिल्म 'M3GAN 2.0' साल 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'M3GAN' का सीक्वल है। यह फिल्म 27 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही है।
द एसेट
थ्रिलर फिल्म 'द एसेट' में सस्पेंस, साजिश और गहरे भावनात्मक संघर्षों दिखाई देते हैं। इसे आप 27 अक्टूबर 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकेंगे।
लोका चैप्टर 1: चंद्रा
'लोका चैप्टर 1: चंद्रा' एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है, जिसे डोमिनिक अरुण ने लिखा और निर्देशित किया है। आप इस फिल्म को 31 अक्टूबर से जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
बागी 4
एक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ के साथ-साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा, और हरनाज संधू लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप 31 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
द होम
फिल्म 'द होम' डर और सस्पेंस से भरपूर है। इसे आप 31 अक्टूबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।