'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे के पिता का 14 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर अपना गहरा दुख और सदमा व्यक्त किया है।
टीवी के पॉपुलर शो 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रार्थना बेहेरे के पिता का निधन हो गया है। प्रार्थना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 14 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में उन्होंने अपने पिता को खो दिया। ऐसे में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक नोट शेयर किया और अपना दुख व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि उनके पिता के निधन के बाद जीवन मानो थम सा गया है, और उनके अचानक चले जाने से उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है।
प्रार्थना बेहेरे ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट
प्रार्थना ने अपने पिता की फोटो शेयर कर लिखा, 'मेरे बाबा का 14 अक्टूबर को एक सड़क एक्सीडेंट में निधन हो गया। बाबा, आपके जाने के बाद, जिंदगी मानो ठहर सी गई हो। आपकी हंसी आज भी हमारे कानों में गूंजती है, आपका आत्मविश्वास हमारे दिलों को ताकत देता है, और आपके जीवन ने हमें सिखाया कि खुशी परिस्थितियों से नहीं, बल्कि नजरिए से होती है। आपकी ईमानदारी, आपकी सेवा भावना और लोगों के प्रति आपके असीम प्रेम ने हमें मानवता का सच्चा अर्थ सिखाया। आपने हमें दिखाया कि असली संतुष्टि दूसरों की मदद करने से मिलती है। भले ही आप अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन आपकी आवाज और आपके सॉन्ग हमें आज भी शक्ति देते हैं। आपके अचानक चले जाने से हम गहरे सदमे में हैं। कुछ दिन पहले तक सब कुछ ठीक था और अब आपका असमय चले जाना हमें बहुत दुखी कर गया है। हर पल आपकी यादें हमारे साथ रहेंगी, लेकिन अगर हम इसे एक अलग नजरिए से देखें, तो आप अब हम सबके पहले से कहीं ज्यादा करीब हैं। आप हमारी यादों में जिंदा हैं, और हम जब चाहें आपसे बात कर सकते हैं।'
ये भी पढ़ें..
Satish Shah की प्रेयर मीट कब-कहां और कितने बजे होगी, सामने आई पूरी डिटेल
अमिताभ बच्चन की वो कमबैक मूवी, जिसने 2000 में जमाई BO पर धाक-देखते रह गए सलमान-आमिर
प्रार्थना बेहेरे ने पिता को दी श्रद्धांजलि
प्रार्थना ने आगे लिखा, 'मैंने हमेशा इस तरह काम किया है कि आपको गर्व हो, और अब मैं और भी ज्यादा दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ूंगी। आप जहां भी हों, अपना बेस्ट काम आपको समर्पित करना मेरी श्रद्धांजलि और मेरा कर्तव्य होगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगी कि आपको मेरी आंखों में कभी आंसू न दिखें, क्योंकि मैं आपको उनकी गहराई में नहीं देखना चाहती। आपकी मुस्कान, जो हमेशा मेरे दिल में बसी हमेशा रहेगी और इसे जिंदा रखना मेरी जिम्मेदारी है। चिंता मत करो बाबा, मैं बहुत मजबूत हूं। क्योंकि मुझे पता है कि आप सिर्फ मेरे पीछे नहीं हैं, आप हमेशा मेरे साथ हैं। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं बाबा। मैं आपको हमेशा याद करूंगी। आपकी टुम्पा।' प्रार्थना के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग उन्हें मजबूत रहने की सलाह दे रहे हैं।
