'पवित्र रिश्ता' जैसे धारावाहिकों में काम करने वाली प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए निधन हो गया। वह अपने बोल्ड व्यक्तित्व और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने के लिए जानी जाती थीं। उनके निधन से टीवी जगत और उनके प्रशंसक बेहद दुखी हैं।
Priya Marathe Childhood Photo: 'पवित्र रिश्ता' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स में बतौर एक्ट्रेस नज़र आईं प्रिया मराठे नहीं रहीं। 38 साल की उम्र में वे कैंसर से जंग हार गईं और दुनिया को अलविदा कह गईं। प्रिया पर्सनल लाइफ बिंदास तरीके से जीती थीं। वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती थीं और अक्सर नई-नई तस्वीरें वहां पोस्ट करती थीं। उनका इंस्टाग्राम उनके खुशहाली भरे लम्हों से भरी तस्वीरों से अटा हुआ है। उनके बच्चों की जानकारी उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन इंस्टाग्राम पर उनके बचपन की एक तस्वीर है, जिसमें वे बेहद क्यूट नज़र आ रही हैं।
जब प्रिया मराठे ने किया बचपन को याद
प्रिया मराठे ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की तस्वीर 14 नवम्बर 2021 को बाल दिवस के मौके पर शेयर की थी और खुद को दिल से बच्ची बताया था। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा था, "जरूरी पोस्ट। उन सभी लोगों को बाल दिवस की शुभकामनाएं जो बड़े हो गए हैं, लेकिन दिल से अभी भी बच्चे हैं।" इसके साथ उन्होंने रेड हार्ट, स्पार्किंग हार्ट और स्माइल वाली इमोजी शेयर की थी। तस्वीर में प्रिया मराठे मुस्कराते हुए पोज देती दिख रही हैं।
इसे भी पढ़ें : Priya Marathe पति के लिए कितनी संपत्ति छोड़ गईं? पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस की सैलरी भी जानें
प्रिया मराठे को था इन दो चीजों का बेहद शौक
प्रिया मराठे के इंस्टाग्राम पर गौर करें तो पता चलता है कि उन्हें दो चीजों का बेहद शौक था। एक खाने का और दूसरा घूमने का। यहां शेयर की गई तस्वीरों और वीडियो में वे अलग-अलग तरह के फ़ूड आइटम और ड्रिंक को एन्जॉय करती दिख रही हैं। इसके अलावा उन्होंने देश-विदेश की कई लोकेशंस की यात्रा की तस्वीरें भी शेयर की थीं। इसके अलावा उन्हें डॉगीज से भी बहुत प्यार था। इंस्टाग्राम पर अपने पालतू कुत्तों के साथ उनके बेहतरीन वीडियो उपलब्ध हैं।
इसे भी पढ़ें : Priya Marathe कौन थीं, जो 38 की उम्र में कह गईं दुनिया को अलविदा!
खुलकर जिंदगी जीने में यकीन रखती थीं प्रिया मराठे
प्रिया मराठे भले ही कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कह गईं। लेकिन वे खुलकर जिंदगी जीने में यकीन रखती थीं। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चल रहा है। उन्होंने अपने इंस्टा बायो में लिखा था, "Livin' a little.", जो एक अंग्रेजी मुहावरा है। इसका मतलब आम दिनचर्या से हटकर कुछ अलग कर जिंदगी को रोमांचक और बेहतर बनाना होता है। बता दें कि प्रिया को ‘पवित्र रिश्ता’ सीरियल में अंकिता लोखंडे की बहन के रोल में देखा गया था।
