सार

एक शो के दौरान शराबी किरदार निभाने के लिए एक्टर राजेश कुमार ने असल में ब्रांडी पी ली थी। इसके बाद शूटिंग के दौरान को-स्टार ने उन्हें ज़ोरदार थप्पड़ मार दिया, जिससे सेट पर सभी लोग हैरान रह गए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. टीवी के फेमस एक्टर राजेश कुमार ने 'साराभाई वर्सेस साराभाई' से काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी। उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि एक शो में उन्हें शराबी का रोल प्ले करना था। रोल में ढलने के लिए उन्होंने सच में ब्रांडी का एक शॉट ले लिया था। तभी शूटिंग के दौरान को-स्टार ने उन्हें ऐसा जोरदार थप्पड़ मारा कि सेट पर मौजूद सभी लोग शॉक रह गए।

राजेश कुमार का खुलासा

इस घटना के बारे में एक इंटरव्यू में राजेश ने बताया था कि हम सभी एक शो की शूटिंग कर रहे थे। हमें 9 मिनट लंबा एक सीक्वेंस शूट करना था। एक शॉट के मुताबिक, मैं शराब पी रहा हूं। तभी मेरे पिता आते हैं। मुझे इस हालात में देखकर गुस्सा हो जाते हैं और थप्पड़ जड़ देते हैं।

इस वक्त तक मैंने कभी शराब नहीं पी थी। किरदार में रियल टच रहे इसलिए मैंने ब्रांडी का एक शॉट ले लिया था। कुछ समय के रिहर्सल के बाद हमने फाइनल शूटिंग शुरू कर दी। जब थप्पड़ वाला शॉट आया तो पिता जी का रोल प्ले कर रहे मनहर जी ने मुझे सच में जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। उस वक्त मुझे कुछ समय में नहीं आया। मैं सोचने लगा कि आखिरकार उन्होंने मुझे इतनी जोरदार थप्पड़ क्यों मारा? इसके बाद हम सभी होटल गए। वहां पर मनहर जी ने मुझे शराबी के लक्षणों के बारे में बताया। हालांकि इस शूटिंग के जरिए मुझे क्राफ्ट के सीरियसनेस के बारे में पता चला।

राजेश कुमार का खुलासा

1999 से एक्टिंग कर रहे हैं राजेश कुमार बताते चलें, राजेश कुमार 1999 से एक्टिंग की दुनिया में एक्टिव हैं। उन्हें कोटा फैक्ट्री और ये मेरी फैमिली जैसे वेब शोज में भी देखा गया है। हाल ही में वे फिल्म हड्डी, रौतू का राज और बिन्नी एंड फैमिली में नजर आए। हालांकि उनका यह सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा। एक वक्त ऐसा था कि वे एक्टिंग छोड़कर खेती करने लगे थे। लेकिन बदकिस्मती से उनका यह फैसला गलत रहा। खेती में उन्हें बहुत नुकसान उठाना पड़ा। यही वजह रही कि उन्होंने फिर से एक्टिंग में वापसी की।

और पढ़ें..

मेरी शादी हो चुकी...जब सलमान खान ने वो 'खुलासा' कर दुल्हन के बारे में भी बताया!