सार
एंटरटेनमेंट डेस्क. सलमान खान की शादी का सवाल अक्सर उठता रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार सलमान ने यह कहकर हैरान कर दिया था कि उनकी शादी हो चुकी है। यह सब हुआ था एक अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान। जब सलमान का यह बयान वहां मौजूद जनता ने सुना तो हर कोई हैरान रह गया था। इस सेरेमनी को शाहरुख़ खान होस्ट कर रहे थे, जो सलमान के खास दोस्त हैं। वे खुद भी सलमान के बयान से हक्का-बक्का रह गए थे। जानिए क्या है पूरा मामला...
किस अवॉर्ड सेरेमनी में सलमान खान ने दिया था शादी पर बयान
यह कुछ साल पहले की बात है। शाहरुख़ खान स्टार स्क्रीन अवॉर्ड होस्ट कर रहे थे। स्टेज पर जब सलमान खान से उनका सामना हुआ तो उन्होंने जनता की ओर से उनसे वही घिसा-पिटा सवाल पूछ लिया कि आप शादी कब कर रहे हैं? अपने मजाकिया अंदाज़ के लिए मशहूर सलमान ने कहा, "सीक्रेट यह है कि मेरी शादी हो चुकी है।" सलमान का दावा सुन वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। सेरेमनी में आलिया भट्ट, ज़रीन खान, डेज़ी शाह और रेखा जैसे कई बॉलीवुड स्टार्स मौजूद थे और सब सलमान की बात से एकदम चौंक गए थे।
शाहरुख़ खान ने सलमान के जवाब पर हैरानी जताई
शाहरुख़ ने सलमान का जवाब सुन हैरानी जताते हुए पूछा, "क्या? तेरी शादी हो चुकी है?" सलमान ने अपने चेहरे पर गंभीरता लाने का दिखावा करते हुए कहा, "जो लोग मुझसे मेरी शादी का प्लान पूछकर मुझे तंग करते रहते हैं, मैं उन्हें झूठ बोल-बोलकर परेशान हो गया हूं...18 नवम्बर...18 नवम्बर।" सलमान की बातों ने ऑडियंस को एक्साइटमेंट से भर दिया। दूसरी ओर शाहरुख़ ने अपने सवालों का सिलसिला जारी रखा और पूछा, "तूने शादी कहां की है?" इस पर सलमान ने पंचलाइन मारी, "सपनों में।" उनकी बात सुन पूरा वैन्यू ठहाकों से गूंज उठा।
शाहरुख़ ने सलमान से पूछा उनकी दुल्हन का नाम
शाहरुख़ खान रुके नहीं, बल्कि वे सलमान की टांग खींचते रहे। उन्होंने पूछा, "तूने अपने सपनों में किस्से शादी की।" इस पर सलमान ने मजेदार जवाब दिया और एक बार फिर वहां मौजूद लोगों को हंसा दिया। सलमान ने शाहरुख़ को जवाब देते हुए कहा, "जब लड़की मेरे सपनों में आती है तो मैं नर्वस हो जाता हूं और मेरी नींद खुद जाती है। इसलिए मैंने कभी लड़की का चेहरा नहीं देखा।"
जब सलमान ने जताई पापा बनने की इच्छा?
सलमान ने अब तक शादी नहीं की है और वे यह भी कह चुके हैं कि यह उनकी प्राथमिकता नहीं है। लेकिन वे पापा ज़रूर बनना चाहते हैं। सलमान ने रजत शर्मा के शो 'आपकी अदालत' के एक एपिसोड में कहा था कि बच्चे चाहते हैं, लेकिन भारतीय कानून इसमें अड़चन डालता है। बकौल सलमान, "मुझे बच्चे बेहद पसंद हैं। लेकिन जब बच्चे आते हैं, उनकी मां भी आती है। लेकिन मेरे बच्चों की असली मां मेरी पत्नी भी होगी।"
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म
वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'सिकंदर' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ए. आर. मुरुगडॉस के निर्देशन में बन रही यह फिल्म 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।
और पढ़ें…
Pushpa 2 की Box Office पर सुनामी, 3 दिन में कमाई हुई 500 करोड़ पार