सार
यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia ) ने विवादों के बाद सोशल मीडिया पर वापसी की है। उन्होंने एक महीने का ब्रेक लिया था। अब देखना है कि उनकी वापसी कैसी होती है।
Ranveer Allahbadia Comeback After Controversy : यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ( Ranveer Allahbadia ) ने एक महीने के ब्रेक के बाद इंस्टाग्राम पर वापसी की है। समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट पर बेहद आपत्तिजनक कॉमेन्ट के बाद उन्होंने अपने सभी वीडियो डिलीट कर दिए थे। रणबीर ने अपने सभी शो कैंसिल कर दिए थे। उनके खिलाफ देश में में कई जगहों पर शिकायतें दर्ज कराई गई थी। वहीं अल्लाहबादिया ने एक महीने के अंतराल के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वापसी की है।
समय रैना के शो पर पेरेंटस पर किया अभद्र कॉमेन्ट
बीयरबाइसेप्स के नाम से मशहूर यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने समय रैना के इंडियाज गॉट लेटेंट शो में विवादित कॉमेन्ट किया था। एक कंटस्टेंट के प्रस्तुति के बाद उन्होंने कहा कि आप जीवनभर अपने पेरेंटस का सेक्स देखना पसंद करेंगे, या एक बार उसमें शामिल होकर उसे हमेशा के लिए खत्म करना चाहेंगे। ये क्लिप जब ऑनलाइन वायरल हुई तो लोगों का गुस्सा उबाल पर आ गया । भारी ट्रोलिंग और केस दर्ज होने के बाद रणवीर को माफी मांगनी पड़ी । इसके अलावा उन्होंने अपने सारे वीडियो भी डिलीट कर दिए। ज्यादातर में इस तरह का ही कचरा परोसा गया था। वहीं तकरीबन एक महीन अंडरग्राउंड रहने के बाद इस य़ूट्यूबर ने वापसी की है।
फैमिली के साथ शेयर की तस्वीरें
तस्वीरों में वह अपनी टीम, पालतू कुत्ते और दादी के साथ दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने चाहने वालों का आभार जताया। अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने अपने फैंस के सपोर्ट को एक्सेप्ट करते हुए लिखा, "आप सभी की वजह से ठीक हो रहा हूं। कल हमारे साथ रहिए।" उन्होंने अपनी टीम की भी तारीफ की और लिखा, "हर एक टीम के साथी का आभारी हूँ। इस तूफ़ान में भी, हर कोई मेरे साथ खड़ा रहा। असली 'दौलत'।" विवाद शुरू होने के बाद से रणवीर का ये पहला सोशल मीडिया इंटरेक्शन है।
समय रैना के शो में हुई अभ्रदता
कॉमेडियन समय रैना द्वारा होस्ट किए जाने वाले यूट्यूब रियलिटी शो इंडियाज गॉट लैटेंट के एक एपिसोड के दौरान बेहज आपत्तिजनक कॉमेन्ट करने के बाद रणवीर अल्लाहबादिया को जमकर लताड़ा गया था। कई संगठनों ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।