सार
Khatron Ke Khiladi 15 Update: हाल ही में खबर आई थी कि रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी बंद हो गया है, नया सीजन नहीं आएगा। ताजा रिपोर्ट्स में शो से जुड़ा अपडेट आया है।
Rohit Shetty Khatron Ke Khiladi New Season: रोहित शेट्टी के टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन को लेकर पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल मची हुई है। कंटेस्टेंट्स के नाम और नए सीजन से जुड़ी कई सारी अपडेट्स सामने आई। फिर एक ऐसी खबर आई, जिससे फैन्स को झटका लगा। खबर थी कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन कैंसिल हो गया है। वहीं, हालिया जानकारी की मानें तो ऐसा कुछ नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि शो का नया सीजन यानी सीजन 15 अपने तय पर शुरू होगा। ये खबर आते ही फैन्स का उत्साह दोगुना हो गया।
एल्विश यादव ने दिया खतरों के खिलाड़ी 15 को लेकर हिंट
बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 के विनर रहे एल्विश यादव ने अपने नए ब्लॉग के जरिए ये हिंट दिया है कि खतरों के खिलाड़ी का नया सीजन बंद नहीं हुआ है। उन्होंने फैन्स से बात करते हुए हिंट दिया है कि अगले कुछ महीने के लिए वो दूसरी जगह होंगे। उनके इस हिंट से फैन्स अंदाजा लगा रहे हैं कि वे खतरों के खिलाड़ी 15 का हिस्सा होंगे। आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि एल्विश ने शो का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। आपको बता दें कि रोहित शेट्टी का स्टंट शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 14 काफी मजेदार रहा था। इस सीजन के विनर करणवीर मेहरा रहे थे। बाद में करणवीर ने बिग बॉस 18 में हिस्सा लिया और वे यहां भी विनर बने।
खतरों के खिलाड़ी 15 के कंटेस्टेंट्स
वैसे तो मेकर्स ने अभी तक खतरों के खिलाड़ी सीजन 15 के प्रतिभागियों के नामों की लिस्ट रिवील नहीं की है। फिर भी कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि खतरों के खिलाड़ी 15 के फाइनल हुए कंटेस्टेंट्स की टेंटेटिव लिस्ट भी इसी हफ्ते ही सामने आई है। इसमें मल्लिका शेरावत, सुरभि ज्योति, गौरव खन्ना, अपूर्वा मुखीजा, पारस कलनावत, पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ निगम, दिग्विजय राठी, अविनाश मिश्रा, ईशा मालवीय, ओरी, मोहसिन खान और धनश्री वर्मा के नाम हैं।