कौन है वो हसीना, जिसे रूपाली गांगुली से पहले ऑफर हुआ था Anupamaa
Rukhsar Rehman Offered Anupamaa: रुखसार रहमान ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीवी सीरियल अनुपमा के लिए उन्हें लीड रोल ऑफर हुआ था। हालांकि, दूसरे प्रोजेक्ट्स की वजह से वे ये रोल नहीं कर पाईं।

बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी रुखसार रहमान इन दिनों काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए।
रुखसार रहमान ने आजतक को दिए इंटरव्यू में एक चौंकाने वाला खुलासा भी किया। उन्होंने बताया टीवी शो अनुपमा में उन्हें लीड रोल ऑफर हुआ था। राजन शाही की टीम ने उनसे संपर्क किया था, लेकिन उस समय वे अपने दूसरे प्रोजेक्ट्स में बिजी भी।
रुखसार रहमान ने बताया कि उन्होंने राजन शाही से कुछ दिनों का समय मांगा था, पर वे इस प्रोजेक्ट को नहीं कर पाईं। अवसर के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा-"यह सब नियति है, हो सकता है कि मेरे लिए कुछ और ही हो।" बता दें कि बाद में रूपाली गांगुली को ये रोल मिला।
वहीं, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे को दिए इंटरव्यू में रुखसार रहमान ने बताया है कि उन्होंने 17 साल की उम्र में एक्टिंग शुरू की थी। 2 साल बाद ही उनकी जबरन शादी करवा दी गई तो उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी। शादी के कुछ महीने बाद ही रुखसार एक बेटी की मां बनीं।
रुखसार रहमान ने बताया कि शादी के कुछ वक्त बात चीजे बिगड़ने लगी और उन्होंने बेटी के साथ घर से भागने का फैसला किया। ससुराल से भागकर अपने मायके वापस आईं। फिर उन्होंने अपनी जिंदगी नए सिरे से शुरू की। अब उनकी बेटी आयशा अहमद भी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमा रही है।
बता दें कि रुखसार रहमान ने याद रखेगी दुनिया, इंतहा प्यार की, सरकार, गॉड तुस्सी ग्रेट हो, उरी, 83, खुदा हाफिज, शैतान और पीके जैसी फिल्मों में काम किया है। वे टीवी सीरियल और वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

