सार
Saath Nibhaana Saathiya Janaki Baa Death. टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया में जानकी बा का रोल प्ले करने वाली अपर्णा काणेकर का निधन हो गया है। वे 83 साल की थी। शो से जुड़े कई स्टार्स ने उनके निधन पर शोक जताते हुए श्रद्धांजलि दी।
एंटरटेनमेंट डेस्क.मनोरंजन जगत से एक बार फिर बुरी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो टीवी के सबसे फेमस शो में से एक साथ निभाना साथिया (Saath Nibhaana Saathiya) में जानकी बा का रोल प्ले करने वाली अपर्णा काणेकर (Aparna Kanekar) का निधन हो गया है। वे 83 साल की थी। अपर्णा के निधन के फैन्स और टीवी स्टार्स गहरे सदमे में हैं। शो में उनकी को-स्टार रही लवी सासन ने अपने इंस्टाग्राम पर उनके निधन की खबर शेयर की है। साथ ही एक इमोशन नोट भी लिखा है। उन्होंने उन्हें सबसे खूबसूरत मजबूत व्यक्ति कहा।
साथ निभाना साथिया की लवी सासन की पोस्ट
टीवी शो साथ निभाना साथिया में काम कर चुकी लवी सासन ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए अपर्णा काणेकर को याद किया और अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने अपर्णा के साथ फोटो शेयर कर लिखा- आज मेरा दिल बहुत भारी है क्योंकि मुझे पता चला कि मेरी बहुत ही करीबी और एक सच्ची योद्धा का निधन हो गया है। बा आप उन सबसे खूबसूरत और मजबूत पर्सन्स में से एक थीं, जिन्हें मैं अंदर और बाहर से जानती थी। मैं रियल में उस यादगार पलों के लिए धन्य हूं जिसे हम सेट पर शेयर करते थे। मेरी प्यारी बा को शांति मिले। आपकी विरासत जीवित रहेगी। लवी की पोस्ट पर देवोलीना भट्टाचार्जी, तान्या शर्मा, भवीनी पुरोहित, वंदना सहित अन्य अपर्णा को श्रद्धांजलि दी और शोक जताया।
पॉपुलर शो साथ निभाना साथिया
टीवी शो साथ निभाना साथिया काफी फेमस रहा है। इस की शुरुआत 3 मई 2010 को हुई थी। अपर्णा काणेकर ने शो को बतौर जानकी बा 2011 में ज्वाइन किया था। शो के करीब 2,287 एपिसोड प्रसारित हुए। शो का आखिरी एपिसोड 23 जुलाई 2017 को प्रसारि हुआ था। शो के डायरेक्टर पवन कुमार है और इसे वेद राज; गौतम हेगड़े, ज्योति टंडन ने लिखा था। शो में मोहम्मद नाज़िम, जिया मानेक, देवोलीना भट्टाचार्य, रुचा हसब्निस, विशाल सिंह, रूपल पटेल, लवलीन कौर सासन लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें...
साउथ की इन 8 फिल्मों को देखने करना होगा इंतजार, 1 रिलीज होगी 2 साल बाद
कौन है ये हसीना जिसे शादीशुदा एक्टर से हुआ इश्क, फिर भी रही कुंवारी