सलमान खान के शो बिग बॉस 19 मजेदार होता जा रहा है। घरवालों का अब अलग ही रूप देखने को मिल रहा है। मेकर्स भी दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए शो में नए-नए ट्विस्ट लाने में कोई कसर नहीं छोड़ नहीं है। इसी बीच शो से जुड़े कुछ नए प्रोमो वीडियोज सामने आ हैं।

सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसमें कई धमाके देखने को मिल रहे है। घरवाले भी एक-दूसरे के साथ लड़ने-झगड़ने के अलावा कॉमेडी करने का भी कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। वैसे, आपको बता दें कि घर में धीरे-धीरे सदस्य कम हो रहे हैं, लेकिन फिर भी गेम मजेदार होता जा रहा है। मेकर्स ने इसी बीच दर्शकों का एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए कुछ धमाकेदार प्रोमोज शेयर किए है, जो आने वाले एपिसोड से संबंधित हैं। फैन्स इन्हें देखकर मजे ले रहे हैं और कमेंट्स भी कर रहे हैं।

मजेदार है बिग बॉस 19 का नया प्रोमो वीडियो

बिग बॉस 19 के अपकमिंग एपिसोड से जुड़ा एक प्रोमो मेकर्स ने जियो हॉटस्टार के इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पर कैप्शन लिखा है- बदल गई घर की वाइब, जब अश्नूर ने तान्या की मिमिक्री की और हंसकर बेहाल हुई सभी लोग! प्रोमो में देख सकते हैं कि अशनूर एक ट्रे में ढेर सारे चाय कप लेकर हंसती हुए आती है, तो गौरव कहते हैं इतना हंसकर नहीं। फिर वो कहती हैं- अमाल इलायची वाला कप लो। इसके बाद अशनूर, तान्या की नकल उतारती है और कहती है- शहबाज में तेरे भले के लिए बोल रही हैं। अशनूर, अमाल के पास जाती है और कहती हैं- अमाल इलायची वाली चाय। अमाल कहते हैं- तू खुद ही पीकर सो जा। फिर अशनूर कहती है- अमाल प्लीज पी ले अमाल। मैंने इतने प्यार से बनाई है। अमाल चाय पीते हैं तो अशनूर कहती है- देख मैं तुझे कहानी सुनाती हूं। ये सुनते ही अमाल चाय का कप लेकर गार्डन एरिया की तरफ भागने लगते हैं। इस पूरी सिच्युएशन पर शहबाज, मृदुल, अभिषेक और बाकी घरवाले खूब तालियां बजा-बजाकर हंसते हैं और तान्या के मजे लेते हैं। फैन्स भी इस वीडियो पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

View post on Instagram

ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: एलिमिनेशन बिना घर से आउट प्रणित मोरे की इस दिन होगी शो में एंट्री!

View post on Instagram

बिग बॉस 19 में कैप्टेंसी के लिए म्यूजिक टास्क

बिग बॉस 19 का एक और प्रोमो सामने आया है। इसे शेयर कर लिखा- म्यूजिकल गिटार की बीट्स पर मचेगा हंगामा, क्या लगता है आपको ये कैप्टेंसी टास्क कौन जीतेगा? इस प्रोमो में देख सकते हैं कि बिग बॉस कहते हैं- आज घर में म्यूजिकल गिराट का डांस फ्लोर कैप्टेंसी के तार छेड़ेगा। फिर देखने मिलता है कि सभी गिटार पर डांस करते नजर आते है। ऐसे में गौरव कहते हैं- चलो आगे चलो। इसी बीच मृदुल और फरहाना में धक्का-मुक्की होने लगती है और दोनों झगड़ पड़ते हैं। फिर अभिषेक बजाज और नीलम गिरी में झगड़ा होने लगता है। अब ये टास्क कौन जीतता है, ये गुरुवार रात आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।

ये भी पढ़ें... BB19 Highlights: 'पॉवर ऑफ टेलीविजन दिखाऊंगा..', फरहाना की किस बात से गौरव को आया गुस्सा?