पता चल गया कब रिवील होगी बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज, खास होगा एक ट्विस्ट
Salman Khan Bigg Boss 19: सलमान खान का शो बिग बॉस 19 इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इसी बीच शो से जुड़ी कुछ ताजा अपडेट्स सामने आईं हैं, जिससे सुनकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं और शो देखने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

सलमान खान का बिग बॉस 19
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 के शुरू होने का हर कोई इंतजार कर रहा है। हाल ही में शो का पहला प्रोमो शेयर किया गया था, जिसे देखने के बाद फैन्स शो के लिए और ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं।
बिग बॉस 19 का सामने आया नया लोगो
बिग बॉस 19 के मेकर्स ने शो का जो पहला प्रोमो शेयर किया है, उसमें शो का लोगो चेंज नजर आ रहा हैं। बता दें कि तकरीबन 5 साल बाद शो का लोगो बदला गया है।
बिग बॉस 19 के घर की इनसाइड फोटोज
सलमान खान के शो बिग बॉस 19 को लेकर अब एक और धमाका करने वाली जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स इस सीजन के बिग बॉस के घर की इनसाइड फोटोज रिवील करने की तैयारी कर रहे हैं।
कब देखने मिलेगी बिग बॉस 19 के घर की फोटोज
बिग बॉस 19 के घर को देखने के लिए सभी बेताब हैं। बता दें कि डिजाइनर ओमंग कुमार हर साल बिग बॉस का शानदार और भव्य घर बनाते हैं। इस बार भी वो एक भव्य घर बना रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन के बिग बॉस के घर की फोटोज 20 अगस्त को देखने मिलेगी।
बिग बॉस की टैग लाइन में चेंज
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीजन में बिग बॉस द्वारा बोली जाने वाली टैग लाइन में भी बदलाव किया जा रहा है। इस सीजन में बिग बॉस घर के अंदर 'बिग बॉस चाहते हैं' नहीं बल्कि 'बिग बॉस जानना चाहते हैं' कहते सुनाई देंगे।
बिग बॉस 19 में सबकुछ कंटेस्टेंट्स डिसाइड करेंगे
सलमान खान के बिग बॉस के नए सीजन में काफी कुछ बदलाव भी देखने को मिलने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस सीजन में कंटेस्टेंट्स तय करेंगे कि कौन आगे बढ़ेगा, कितना राशन यूज होगा, सफाई कौन करेगा। इतना ही नहीं नॉमिनेशन और एविक्शन भी कंटेस्टेंट्स ही तय करेंगे।
कब शुरू होगा सलमान खान का शो बिग बॉस 19
सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान के शो बिग बॉस का नया सीजन 29 या फिर 30 अगस्त को शुरू होगा। हालांकि, मेकर्स ने शो के प्रीमियर की डेट ऑफिशियली घोषित नहीं की है।
बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 19 में इस बार कौन-कौन प्रतिभागी के रूप में शामिल होगा, इसकी फाइनल लिस्ट सामने नहीं है। हालांकि, कुछ नाम सामने आए हैं। इनमें रति पांडे, हुनर हाली, अपूर्व मुखीजा, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, धनश्री वर्मा, श्रीराम चंद्रा, मीरा देवस्थले, ममता कुलकर्णी, तनुश्री दत्ता, श्रद्धा आर्य, धीरज धूपर आदि हैं।