- Home
- Entertainment
- Bollywood
- ये है अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, 7 फिल्मों में किया काम और इसलिए छोड़ दी एक्टिंग
ये है अक्षय कुमार की खूबसूरत साली, 7 फिल्मों में किया काम और इसलिए छोड़ दी एक्टिंग
Rinke Khanna Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस रिंकी खन्ना 48 साल की हो गईं हैं। 1977 में जन्मी रिंकी रिश्ते में अक्षय कुमार की साली लगती हैं। बता दें कि रिंकी ने 2004 में ही बॉलीवुड फिल्म इडंस्ट्री छोड़ दी थी।

राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की बेटी हैं रिंकी
रिंकी खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बेटी है। हालांकि, रिंकी अपने माता की तरह फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाईं और एक्टिंग से किनारा कर लिया। ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन और अक्षय कुमार की साली रिंकी ने 1999 में फिल्म प्यार में कभी-कभी से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। राज कौशल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके साथ डिनो मोरिया और संजय सूरी जैसे कलाकार थे। हालांकि, फिल्म सुपरफ्लॉप रही।
रिंकी खन्ना की बॉलीवुड फिल्मों के नाम
रिंकी खन्ना ने अपने करियर में फिल्म जिस देश में गंगा रहता है, मुझे कुछ कहना है, ये है जलवा, मैंगो सूफले, प्राण जाए पर शान ना जाए जैसी फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बार करीना कपूर की फिल्म चमेली में नजर आईं थीं। ये फिल्म 2004 में आई थी। इसके बाद रिंकी ने इंडस्ट्री छोड़ दी।
2003 में की थी रिंकी खन्ना ने शादी
फिल्में हिट ना होने की वजह से रिंकी खन्ना ने शादी करने का फैसला किया। उन्होंने फरवरी 2003 में बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की। फिर वे पति के साथ लंदन शिफ्ट हो गईं। रिंकी और सरन के दो बच्चे हैं। रिंकी के बेटी नओमीका सरन अक्सर मुंबई में नजर आती रहती है।
क्या करते हैं रिंकी खन्ना के पति समीर सरन
रिंकी खन्ना के पति समीर सरन रियल एस्टेट का बिजनेस करते हैं। जनसत्ता की एक रिपोर्ट की मानें तो समीर एक पॉलिसी एक्सपर्ट और लेखक हैं। साथ ही ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन के प्रेसिडेंट भी हैं। समीर का बिजनेस मुंबई, गोवा, कोलकाता से लेकर बेंगलुरु तक फैला हुआ है। इंडिया टीवी की रिपोर्ट की मानें तो समीर की नेटवर्थ 250 करोड़ है।
मां ने की रिंकी खन्ना की परवरिश
आपको बता दें कि 1973 में फिल्म बॉबी से डेब्यू करने वाली डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना ने शादी के लिए प्रपोज किया। दोनों ने 1973 में शादी की। 1974 में डिंपल ने बेटी ट्विंकल को जन्म दिया। फिर 1977 में रिंकी पैदा हुई। हालांकि, राजेश-डिंपल के रिश्तों में जल्दी ही दरार आ गई। 1981 में डिंपल ने अपनी दोनों बेटियों के साथ पति का घर छोड़ दिया। डिंपल ने अकेले ही अपनी बेटियों की परवरिश की। हालांकि, उनकी दोनों ही बेटियां इंडस्ट्री में सफलता हासिल कर पाईं।