बिग बॉस 19 फिनाले के करीब पहुंच रहा है। इसी बीच मेकर्स शो को और एक्साइटेड बनाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। घरवालों के साथ नए-नए टास्क खेले जा रहे हैं, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। खबर आ रही हैं कि सदस्यों के लिए फैमिली वीक होने वाला है।
सलमान खान का टीवी का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 19 में लंबे समय से काफी कुछ नया और धमाकेदार देखने को मिल रहा है। घरवालों के बीच अभी भी झगड़े कम नहीं हो रहे हैं। हर कोई टॉप 5 में जगह बनाने के लिए अलग-अलग पैंतरे आजमा रहा है। मेकर्स भी शो में नए-नए ट्विस्ट और टर्न्स लाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इसी बीच शो से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही हैं। बताया जा रहा है कि जल्दी ही फैमिली वीक होने वाला हैं। आइए, जानते हैं किसके घर से कौन मिलने आने वाला है।
बिग बॉस 19 में फैमिली वीक
बिग बॉस 19 के फिनाले होने में अब 3 वीक बचे हैं। फिनाले से पहले घरवालों को अगर किसी चीज का सबसे ज्यादा इंतजार है तो वो है फैमिली वीक का। इसमें सभी कंटेस्टेंट के घर से कोई ना कोई मेंबर आएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंटेस्टेंट के घरवाले तीन बैच में आएंगे और वे तीन दिन बिग बॉस के घर में बिताएंगे। बताया जा रहा है कि फैमिली वीक तीन दिन तक चलेगा और इसमें मेकर्स जबरदस्त ट्विस्ट भी डालेंगे। बिग बॉस या तो उन्हें किसी को एलिमिनेट या फिर सेफ करने की पावर भी दे सकते हैं। खबरों की मानें तो शहबाज के घर से उनकी बहन शहनाज आएंगी। मालती चाहर के घर से उनके क्रिकेटर भाई दीपक चाहर, फरहाना की मां, अशनूर के भाई रोहन मेहरा, कुनिका के घर से उनका बेटा अयान, प्रणीत-तान्या के घर से उनके भाई, अमाल मलिक के घर से पिता डब्बू मलिक और गौरव के घर से उनकी पत्नी आकांक्षा आएंगे।
ये भी पढ़ें...Bigg Boss 19: तान्या मित्तल की उड़ाई धज्जियां, घरवालों ने बताया कौन कितने पानी में
कब होगा बिग बॉस 19 का फिनाले
बिग बॉस 19 का फिनाले 7 दिसंबर को होने वाला है। इसमें इस सीजन का विनर मिल जाएगा। फिलहाल घर में 9 कंटेस्टेंट गौरव खन्ना, प्रणित मोरे, तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, मालती चाहर, अशनूर कौर, शहबाज बदेशा और कुनिका सदानंद है। फिनाले से पहले इसमें से 4 सदस्य एलिमिनेट हो जाएंगे और बचे 5 सदस्यों के बीच ट्रॉफी के लिए जंग होगी। रविवार को होने वाला वीकेंड का वार रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे। वे इस बार किसे घर से बेघर करते हैं, ये रात को प्रसारित होने वाले एपिसोड में पता चलेगा।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: घर से बेघर होने के बाद सबसे पहले क्या होता है कंटेस्टेंट के साथ?
