बिग बॉस 19 के घर में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त नौटंकी देखने को मिल रही है। कोई लड़ाई-झगड़ा करने में पीछे नहीं हट रहा तो किसी को दो लोगों के बीच झगड़ा कराने में मजा रहा है। वहीं, मेकर्स ने शो को और ज्यादा मजेदार बनाने कुछ प्रोमोज शेयर किए हैं।
सलमान खान के सबसे विवादित शो बिग बॉस 19 जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे घर का माहौल भी बदलता जा रहा है। लड़ाई-झगड़े तो घरवालों के बीच हो ही रहे हैं पर अब कुछ सदस्य एक-दूसरे को नीचा दिखाने और दूसरों की दोस्ती में दरार डालने का काम भी कर रहे हैं। मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड्स से जुड़े कुछ नए प्रोमोज शेयर किए हैं। इनमें से एक में फरहाना, अभिषेक-अशनूर के बीच आने की कोशिश करती नजर आ रही हैं तो दूसरे प्रोमो में अभिषेक खाने को लेकर किचन में दंगल करते दिखाई दे रहे हैं। इन प्रोमोज पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं और मजे ले रहे हैं।
क्या पक रहा फरहाना भट्ट-अभिषेक बजाज के बीच
बिग बॉस 19 का एक नया प्रोमो सामने आया है। इसे जियोहॉटस्टार पर शेयर कर लिखा- देखकर फरहाना और अभिषेक की बढ़ती दोस्ती, क्या अशनूर को हो रही है जलन? इसमें देख सकते हैं कि फरहाना-अभिषेक गार्डन एरिया में बातें कर रहे हैं। अभिषेक कहते हैं- 10 घराब बातें जो तेरे सामने नहीं करना चाहिए। इस पर फरहाना जवाब देती है- जो तुम करते हो और फिर ठहाका लगाकर हंसने लगती हैं। अभिषेक कहते हैं- मतलब तुम्हें अक्ल ना दे। भरोसा धीरे-धीरे होता है इंसानों पर। इतने में अशनूर निकलकर आती हैं और बिना इन दोनों को देखे दूसरी तरफ चली जाती हैं। अभिषेक पूछते हैं- क्या हुआ अशनूर, कहां जा रही है, ये सुनते ही फरहाना मुंह दबाकर हंसने लगती हैं और कहती है तू तो गया। फिर बेडरूम में मृदुल, गौरव, शहबाज और अमाल मिलकर अभिषेक के मजे लेते हैं। गौरव, अभिषेक से कहते हैं- अब सुबह मजा आएगा, तुझे नहीं हमें। इतने में फहराना आकर आग में घी डालने का काम करती हैं और कहती हैं- गुड नाइट अभिषेक। ये सुनते ही घरवाले ठहाका लगाने लगते हैं। प्रोमो देखकर फैन्स भी खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मृदुल ने किसे कहा 'छिछोरी', किस बात पर हुआ प्रणित-फरहाना में पंगा?
किचन में खाने को लेकर अभिषेक बजाज ने किया बवाल
बिग बॉस से जुड़ा एक और प्रोमो सामने आया है। इसे शेयर कर कैप्शन लिखा- किचन में रोटी बनेगा एक मुद्दा, जब गौरव और अभिषेक के बीच होगा झगड़ा। इसमें देख सकते हैं कि किचन में रोटी को लेकर गौरव-अभिषेक में बहस होने लगती है। अभिषेक अपनी मर्जी चलाते हैं तो गौरव कहते हैं कि ब्रेकफास्ट का टाइम है ना वो लंच के टाइम पर ना करें। दोनों की बहस के बीच मृदुल आ जाते हैं और कहते हैं- अकड़ ना दिखाएं। इस प्रोमो वीडियो देखकर फैन्स गौरव का सपोर्ट कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें... Bigg Boss 19: मृदुल ने निकाली फरहाना की हेकड़ी, एक-एक बेइज्जती का लिया बदला
